Reo Ranjan Tech

Instagram Marketing Strategy in Hindi

Instagram Marketing Strategy in Hindi

Rate this post
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

Instagram Marketing Strategy in Hindi – हेलो दोस्तों मैं पिंकी यादव आज के अपने इस आर्टिकल में आप सभी का हार्दिक स्वागत करती हूँ। दोस्तों आशा करती हूँ कि आप सभी लोग ठीक होंगे और अपने घर सही सलामत होंगे। आज मैं आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए Instagram marketing strategy के बारे में बताने वाली हूँ। तो चलिए शुरुआत करते हैं….

Instagram Marketing Strategy :

Instagram एक Online photo-sharing करने का एप्लीकेशन है और Social Networking Service है।इसके जरिये आप Online Photo share भी कर सकते है। उसे हम एडिट भी कर सकते है,

Instagram Marketing Strategy in Hindi
Instagram Marketing Strategy in Hindi

आपके फ़ोन और सिस्टम दोनों में ही हम इसका इस्तेमाल कर सकते है। 2017 के रिपोर्ट के अनुसार Instagram मैं तक़रीबन हर महीने 800 million लोग उपस्थित रहते है, इसलिए ये एक बहुत ही अच्छा जरिया है लोगो तक अपने काम की जानकारी को पहुंचने के लिए।

Read More:- Top CCTV Cameras Price list in India

Instagram में आप Stories में , तस्वीर या वीडियो के माध्यम से Temporary पोस्ट भी कर सकते है। इसमें आप Stories के माध्यम से लोगो तक खुद की बात पंहुचा सकते है और उसमे आपके दोड़तो को टैग भी कर सकते है जैसे की @”दोस्त का जो नाम हो, ” यह पोस्ट सिर्फ 24 घंटे के लिए ही मौजूद रहता है।

इसी तरह आप Stories के माध्यम से video और live video भी शेयर कर सकते है।

Instagram Marketing Strategy
Instagram Marketing Strategy in Hindi

Instagram Marketing क्या है ?

इंस्टाग्राम एक फ्री,Online Photo – Sharing Application और सोशल network प्लेटफार्म है जिसे 2012 में Facebook द्वारा अधिग्रहित किया गया था। Instagram users को मोबाइल ऐप के माध्यम से Photo और Short Video को Edit करने और फिर उसे अपलोड करने की अनुमति देता है।

Users के पास अपनी Profile को निजी बनाने का विकल्प भी होता है ताकि केवल जिसे वो चाहे बस वह लोग ही उनकी पोस्ट को देख सके।

Read More:- HOW TO GROW BUSINESS DIGITALLY?

Instagram Marketing करते समय कुछ बातो को याद रखे :

  • वीडियो का आकर 1080 *566 रखे।
  • फोटो का आकर 1080 *1080 , 1080 *566 , 1080 *1350 रखे।
  • ज्यादा से ज्यादा आप ३० # tags का इस्तेमाल करें।
  • कैप्शन से सही #tags का उपयोग करें।

Instagram Marketing से आपके Business को कैसे प्रमोट करें :

  1. Instagram Promotion के लिए सबसे पहले आप अपने Instagram Profile को Business प्रोफाइल में चेंज करें।
  2. Setting पर जाकर Switch to Business प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  3. अपनी Facebook Id से उसे Login करें।
  4. अपने Facebook पेज को सेलेक्ट करें जिसको आप Promote करना चाहते है।
  5. आपसे कोई भी संपर्क करें ऐसे जानकारी को भरें।
  6. आपका प्रोफाइल business प्रोफाइल मैं चेंज हो जायेगा और आपको Promote का ऑप्शन भी दिखेगा।

Instagram Promotion में Promote करने के लिए Steps :

  1. सबसे पहले आप आपने प्रोफाइल के Top में Promote का बटन को सेलेक्ट करें।
  2. कोई भी एक Photo को चुने जिसे आप Promote करना चाहते है। जैसे की आपका College Top Betch College in Tamilnadu में आता है तो आप बचो को प्रमोट करने के लिए आपके कॉलेज की अच्छी फोटो लेकर Promote कर सकते है।
  3. फिर उसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेगा।
  • Get more profile and website visits (अगर आपका कोई भी प्रकार का ऑनलाइन बिज़नेस या फिर कंपनी है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।)
  • Reach people near an address .(अगर आप किसी भी जगह के आस-पास मौजूद लोगो तक पहुंचना चाहते है तो जा सकते है।)

कोई भी एक विकल्प चुने।

Example के लिए Get more profile and website visits पर जाइये :

उसके बाद आपको details पेज मिलेगा जिसमे आपको पूरी जानकारी भरनी है।

  1. Objective :

बिज़नेस को आस-पास के लोगो तक पहुंचना या फिर लोगो को आपकी प्रोफाइल या website पर लाना।

  1. Destination :

लोगो को आप अपने Profile में या Website पे कहा लाना चाहते है।

  1. Action Button :

आप लोगो से यहाँ पे आके क्या करवाना चाहते है जैसे की Learn more ,Watch more , Contact Us .

  1. Audience :

जहा पर जाके आप अपने खुद के Audience को चुन सकते है जैसे की Location के जरिये, उनकी रुचियों के अनुसार, उनकी उम्र के अनुसार 13 -65 के बिच में, उनके लिंग के अनुसार वो आदमी है या औरत।

  1. Budget :

आप कितना पैसा देना चाहते है पुरे दिन के हिसाब से चुने।

  1. Duration :

कितने समय के लिए आप Promote करना चाहते है।

पूरी जानकारी को अच्छे से भरने के बाद आपका Promotion शुरू हो जायेगा।

प्रमोशन शुरू होने के बाद उसे देखने के लिए आपके Promotion की पूरी जानकारी, उसके निचे दिए गए View Insights को चुने। जिसके जरिये आप जान सकते हैं।

  • आपका Promotion कितने लोगो तक पंहुचा है।
  • कितने लोगो ने उसे पसंद किया है।
  • कितने लोगो ने उस पर Comment किया है।
  • कितने लोगो ने उसे सेव किया है।
  • कितने लोग उसके साथ Engage हुए है।

दोस्तों अगर आपको मेरा आज का यह आर्टिकल पसंद आया है, तो Please इसे Like and Share करें।

Read More:-

instagram marketing jobs instagram marketing course instagram marketing pdf instagram marketing pdf 2021,

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top