COVID – 19 के लक्षण क्या है ?

Rate this post
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

COVID – 19 के लक्षण क्या है ? कोरोना एक प्रकार का वाइरस जनित रोग है| जिसने अब महामारी का रूप ले लिया है, और अब समस्त संसार में तबाही मचा रहा है ।

कोरोना वायरस क्या है ?

COVID - 19 के लक्षण क्या है
COVID – 19 के लक्षण क्या है

COVID – 19 शुरुआत केवल जुखाम और खासी से होती है| जो आगे चलकर एक भयंकर रूप ले लेती है, और रोगी के स्वसन तंत्र को बुरी तरह प्रभावित करती है ।

इतनी बुरी तरह की कई बार रोगी की मृत्यु तक हो जाती है ।

अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए कोई टीका नहीं बना है । 

इसके रोग-संचार के फलस्वरूप बुखार, जुखाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खरास जैसी समस्याएं पैदा होती है । यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है।

इसलिए इसे लेकर विश्वभर में बहुत सावधानी बरती जा रही है ।

कोरोना की उत्पत्ति कहाँ से हुई ?

कोरोना की उत्पत्ति सर्वप्रथम १९३० में एक मुर्गी में हुई थी,और इसने मुर्गी के स्वसन तंत्र को प्रभावित किया था और आगे चलकर १९४० में कई दूसरे जानवरो में भी पाया गया था।

इसके बाद १९६० में  एक इंसान में पाया गया जिसे सर्दी की शिकायत थी और इन सब के बाद वर्ष २०१९ में इसे दुबारा इसका भयंकर रूप चीन में देखा गया जो अब धीरे धीरे पुरे विश्व में फ़ैल रहा है ।

कोरोना के क्या है लक्षण ?

कोविद-१९/कोरोना वायरस में सबसे पहले बुखार होता है। उसके बाद सुखी खांसी होती है फिर एक हफ्ते बाद सांस लेने में परेशानी होने लगती है।

इन सभी लक्षणों का ये मतलब नहीं की आपको कोरोना वायरस का रोग है।

कोरोना वायरस क गंभीर मामलो में निमोनिआ, सांस लेने में  परेशानी, किडनी फेल होना और मौत तक भी हो सकती है।

बूढ़े या जिन लोगों  को पहले से अस्थमा या मधुमेह या हार्ट की बिमारी है उनके मामले में भी खतरा है।

कोरोना  वायरस से कैसे बचें ?

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशा – निर्देश जारी किया है।

कोरोना वायरस से बचने का सबसे अच्छा उपाय यह है की खुद की देखभाल करें।

जितना ज्यादा आप खुद की सुरक्षा करेंगे उतना ज्यादा आप खुद को कोरोना जैसे भयंकर रोग से बचा सकते है।

ऐसा पाया गया है की जिसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है,

वो कोरोना को हरा सकता है। इसलिए आप अपने खान पान पर अधिक ध्यान दें।

इसके अलावा भी कुछ और बचाव है जिसका पालन आपको करना चाहिए।

  • कोई भी बहार की वस्तु छूने के बाद हाथों को धोएं अथवा सेनिटिज़ेर का उपयोग करें। 
  • अपने हाथों को साबुन से कम से कम ३० सेकंड तक जरूर धोएं।
  • लोगो से ५ से ६ फ़ीट की दुरी पर रहे।
  • मास्क का उपयोग अवश्य करें।
  • सार्वजनिक स्थानों पर जैसे की बाजार, सिनेमाघर,ऑफिस,स्कूल ,जैसी जगहों पर न जाएँ।
  • लोगो से हाथ न मिलाएं।
  • रेलगाड़ी बस आदि से यात्रा न करें।
  • बाहर के लाये सामान को पहले अच्छे से धूल कर तब घर में रखें ।
  • अलग कमरे में रहे साझा रसोई ,बाथरूम को साफ़ करते रहें अथवा धोते रहें।
  • जंगली जानवरो से दूर रहें|

कोरोना वायरस का रोग हो जाए तब क्या करें?

इस कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है लेकिन इसमें बिमारी के लक्षण कम होने वाली दवाईयां दी जा सकती हैं।

जब तक आप ठीक न होजाये तब तक आप दुसरो से अलग रहें।

इस वायरस के इलाज  के लिए वैक्सीन विकसित करने पर काम जारी है।

इस साल के अंतिम समय तक इंसानो पर इसका परिक्षण किया जाएगा।

कई अस्पताल एंटीवायरल दवा का भी परीक्षण कर रहे है।

COVID – 19 के लक्षण क्या है ?

Read More:-

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Get Free Quote

Leave a Reply