Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin list 2020 नमस्कार दोस्तों क्या आप ( pradhan mantri awas yojana ) प्रधान मंत्री आवास योजना के लिस्ट में नाम चेक करना चाहते है ! ( pradhan mantri awas yojana gramin ) की आप ( pmay list ) ग्रामीण आवास योजना का पूरा डिटेल्स निकलना चाहते है ! तो दोस्त आप बिलकुल सही जगह पे आये है ! आज में यहाँ पे आपके सामने प्रधान मंत्री आवास योजना के बारे बताये गए ! वीडियो लेकर आया हूँ,
जिसे आप देख कर आप अपने मोबाइल से ( pradhan mantri awas yojana 2020 new list ) प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट के डिटेल्स निकाल सकते है ! ( pradhan mantri awas yojana 2020 -2021 list ) तो दोस्त निचे दिए गए वीडियो को ध्यान से शुरू से अंत तक देखे ! और साथ एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का लिंक भी दिया जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है !
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2020 to 2021
अगर आप प्रधान मंत्री आवास योजना का फॉर्म नहीं भरे है और आप सोच रहे है प्रधान मंत्री आवास योजना का फॉर्म भरने के लिए तो में आप सबको कुछ जरुरी शर्ते बता देता हूँ जिससे आप को फॉर्म भरने में आसानी होगी |
Pradhan Mantri Awas Yojana Eligibility 2020
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की शर्ते इस प्रकार है :-
- आपके पास खुद का घर नहीं होना चाहिए यानी आपके नाम पर कोई भी मकान नहीं होना चाहिए.
- आपके घर में दो पहिया या चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए.
- आपकी नाम किसान क्रेडिट कार्ड भी नहीं होना चाहिए.
- प्रधानमंत्री आवास योजना का फार्म महिला ही भर सकती है. लेकिन कोई परेशानी होने पर दूसरी फार्म भर सकते हैं.
- इस योजना में सबसे पहले घर उस व्यक्ति को दिया जाएगा जो घर बनाने में सक्षम नहीं है.
- इस योजना के अंतर्गत विधवा महिला को सबसे पहले घर दिया जाएगा.
- जिन लोगों के पास कच्चा मकान है उन को सबसे पहले घर दिया जाएगा.
- जिन लोगों के पास दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन है उन लोगो को नहीं दिया जाएगा.
- जिस परिवार में विधवा महिला है उसको घर दिया जाएगा.
- जिस परिवार की आय सबसे कम है उसको भी घर मिलेगा.
- जिस परिवार ने क्रेडिट कार्ड पर लोन ले रखा है उन लोगों को घर नहीं मिलेगा.
- जिस परिवार में सिंचाई करने योग्य कोई यंत्र है तो वह प्रधानमंत्री आवास योजना फार्म नहीं भर सकते हैं.
Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin list 2020 to 2021
दोस्तों ये जान लेते है प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजाना में जिन लोगो का नाम शामिल किया गया है उन लोगो की सूचि कैसे देखते है. सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है वेब साइट पे जाने के लिए इस लिंक Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List 2020 to 2021 पे क्लिक करे अब जो निचे फोटो दिख रहा है इस फोटो के माध्यम से समझाने की कोसिस किये है !
स्टेप 1) ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है वेब साइट पे जाने के लिए इस लिंक Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List 2020 to 2021 पे क्लिक करे !

स्टेप 2) अब Report वाले ऑप्शन पे क्लिक करेंगे !

स्टेप 3) अब High level physical progress report वाले ऑप्शन पे क्लिक करेंगे !

स्टेप 4) अब ईयर सलेक्ट करेंगे !

स्टेप 5) अब ईयर सलेक्ट करने के बाद आपको योजना Name सलेक्ट करना है इसके बाद आपने राज्य सलेक्ट करेगें और फिर जिला , ब्लॉक , पंचायत सलेक्ट करेंगे उसके बाद आप सबमिट पे क्लिक कर देंगे इसके बाद आपके सामने जो रिपोट दिखेगा उसमे अपना नाम ढूढ़ सकते है नाम मिलने के नाम पे क्लिक कर के सरे डिटेल्स देख सकते है !
अब लिस्ट में नाम देख पाएंगे किसका नाम लिस्ट में आया है और कितना रुपया मिला है | धन्यबाद अपना कीमती समय इस पोस्ट पर देने के किये | अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों में भी शेयर करे धन्यवाद || Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List 2020 – 2021, प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्ट
प्रधानमंत्री आवास योजना न्यू लिस्ट 2020 – 2021 | Pradhan Mantri Awas Yojana list – Reo Ranjan Tech
- आयुष्मान भारत योजना की सूचि में नाम देखे
- Ayushman Bharat Yojana Free Hospital List
- भीमराव अम्बेडकर आवास योजना
- एक परिवार एक नौकरी योजना
- प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट
- सरकारी नौकरी देखे
यह जानकारी इंटरनेट द्वारा ली गई है। इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले आप सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट जरूर करें या किसी सरकारी कर्मचारी से जानकारी जरूर लें. धन्यवाद आप दिन शुभ रहे।