नमस्कार दोस्तों
आप सब कैसे है ?
आशा करता हूं आप भी ठीक होंगे.
आज के इस पोस्ट में जानेगे आयुष्मान भारत योजना का सूचि लिस्ट अपना नाम कैसे देखते है |
सूची में अपना नाम पता करने के लिए कई ऑप्शन है | आप अपने नाम से अथवा राशन कार्ड नंबर अथवा मोबाइल नंबर या फिर राष्ट्रीय सुरक्षा बीमा योजना का नंबर डालकर भी पता कर सकते हैं कि सूची में आपका नाम दर्ज है कि नहीं |
आयुष्मान आरोग्य भारत योजना क्या है ? PRADHAN MANTRI JAN AROGYA YOJANA
आयुष्मान भारत योजना ₹500000 तक का हेल्थ कवर देता है इसका मतलब अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं तो आप का इलाज मुफ्त में हो जाएगा बशर्ते की इलाज की कीमत 5 लाख से ज्यादा ना हो | अगर आप का नाम सूची में होगा तो आप इस योजना के सारे लाभ ले पाएंगे |
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा|
- अगर आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट में सम्मिलित है तो आप चिकित्सा उपचार के लिए किसी भी सूचिबद्ध अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं|
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है|
Ayushman Aarogya Bharat Yojana List 2020 – आयुष्मान भारत योजना सूचि में नाम देखते है |
- प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्ट |
- आयुष्मान भारत योजना की सूचि में नाम देखे
- Ayushman Bharat Yojana Free Hospital List
- भीमराव अम्बेडकर आवास योजना
- एक परिवार एक नौकरी योजना
- प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट
आयुष्मान भारत योजना सूचि में नाम देखने के लिए एक मोबाइल नंबर चाहिए जिस नंबर पे एक OTP पासवर्ड आएगा जिससे आयुष्मान भारत का साइट लॉगिन होगा | उसके बाद ही सूचि में नाम देख पाएंगे |
आयुष्मान भारत योजना सूचि में नाम देखने के लिए इस लिंक Ayushman Bharat Yojana Website पे क्लिक करे | तो यैसा पेज ओपन होगा जो निचे फोटो लगा है |

अब मोबाइल डाल कर | लॉगिन करे |

आपके मोबाइल नंबर पे पासवर्ड आया होगा | उसे डाल कर लॉगिन करे |

अपना राज्य सेलेक्ट करे |

अब आप देख रहे है तीन ऑप्शन है नाम रासन कार्ड मोबाइल नंबर आप किसी एक को सलेक्ट कर के चेक कर सकते है |

अपना डिटेल्स भर के खोज सकते है |
तो दोस्त आप इस तरह से आयुष्मान भारत योजन लिस्ट में अपना नाम खोज सकते है | आपका नाम इस सूचि में है या नहीं
धन्यबाद अपना कीमती समय इस पोस्ट पर देने के किये | अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों में भी शेयर करे धन्यवाद ||
आप इस वीडियो को भी देख सकते है – आयुष्मान भारत योजन लिस्ट
Aayushman Bharat card
Aayushman Bharat card Bihar