Whatsapp Group |
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
What is Pradhanmantri Modi Health ID Card? how to take benefits of it – हेलो दोस्तों मैं पिंकी यादव आज के अपने इस आर्टिकल में आप सभी का हार्दिक स्वागत करती हूँ। दोस्तों आज में अपने इस आर्टिकल के जरिए What is Pradhanmantri Modi Health ID Card? how to take benefits of it? के बारे में बताने वाली हूँ। तो चलिए शुरू करते हैं…
When was the PM Modi Health ID Card 2021 announced?
PM Modi Health ID Card की घोषणा 74 स्वतंत्रता दिवस के दिन की गई । हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले से देश को संबोधन में National Digital Health Mission की घोषणा की गयी।
जिसके तहत उन्होंने PM Modi Health ID Card 2021 के बारे में जानकारी पुरे देशवासियों से share की। प्रधानमंत्री जी ने बताया है कि यह PM Modi Health ID Card स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बहुत बड़ी क्रांति लाएगा।
PM Modi Health ID Card कब Launch हुआ
PM Modi Health ID Card को National Digital Health Mission के तहत शुरुआत किया गया है। इस Health ID Card के तहत Patient का पूरा Data store किया जाएगा। जिसके माध्यम से Doctor’s patient की पूरी Medical history देख पाएंगे।
सरकार के द्वारा PM Modi Health ID Card की शुरुआत करने की घोषणा 15 अगस्त 2020 को की गई थी। यह आकलन लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी Health ID Card जनवरी 2021 से बनना शुरू हो जाएंगे। इस योजना के तहत भारत का हर एक नागरिक अपना ID Card बनवा सकता है।
PM Modi Health ID Card स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ी क्रांति होगी। इस Health ID Card में प्रत्येक Patient का पूरा Medical Data Store होगा जैसे कि Training, Report, Discharge से संबंधित सभी जानकारी, आदि। PM Modi Health ID Card की वजह से Patient को अपना medical record भौतिक रूप में रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
One Nation One Health Card 2021 क्या है?
National Digital Health Mission के तहत प्रधानमंत्री जी द्वारा PM Modi Health ID Card की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत हर एक रोगी को एक ID card दिया जाएगा। जिस पर उसका पूरा Medical Data Digital Store होगा। जैसे कि उसकी Training, Report, Discharge से संबंधित पूरी जानकारी आदि।
जिसकी वजह से अब Patient को अपना इलाज करवाने के लिए Physical report ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। patient का पूरा data इस Health id card में store होगा और PM Modi Health ID Card 2021 के माध्यम से Doctor patient का पूरा Data देख पाएंगे। इस योजना के तहत अस्पताल क्लीनिक तथा डॉक्टर सभी एक केंद्रीय server से जुड़े होंगे।
इस योजना के तहत Health card लेने वाले नागरिकों को एक unique ID दी जाएगी जिसके माध्यम से वह System में login कर सकेंगे। इस योजना के तहत सरकार द्वारा 500 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है।
What is the National Digital Health Mission?
National Digital Health Mission के तहत देश के डिजिटल स्वास्थ्य ढांचे को एक-जुट किए जाने का एक प्रयास है। National Digital Health Mission के तहत सरकार द्वारा कई ऐसे कदम उठाए जाएंगे जिसके माध्यम से हमारे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार आए।
Health id card भी National Digital Health Mission का एक हिस्सा है। जिसके माध्यम से सभी Patients का स्वास्थ्य संबंधित data इस ID Card में Digital store किया जाएगा।
हमारे देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा Aadhar card के बाद Digital Health Card Scheme की शरुआत की जा रही है। इस Health card के तहत देश के नागरिको का स्वास्थ्य से जुड़ा Complete description होगा।
इस Health ID Card Mission को सबसे पहले 6 केंद्र शासित राज्यों (Andaman Nicobar, Chandigarh, Ladakh, Lakshadeep, Puducherry, Dadra Nagar Haveli, Daman Diu ) में शरू किया जा रहा है इस जगहों में अस्पतालो , क्लिनिक ,डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और वही पर देश के नागरिको की Digital Health ID बनायीं जाएगी |
ये Id website के माध्यम और अस्पतालों के माध्यम से भी बनायीं जा सकती है। तुरंत ही इस योजना को पूरे भारत देश में लागू किया जायेगा जिससे देश के सभी नागरिको इस Digital Health ID Card का इस्तेमाल कर सकते है।
Some sections of PM Modi Health ID Card website
PM Modi Health ID Card के तहत सभी लाभार्थियों को बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह सुविधाएं आवेदन प्रक्रिया पूरी करने पर उनको प्रदान की जाएंगी। Health ID Card बनवाने के बाद लाभार्थी website के सभी डॉक्टरों की user id से डॉक्टर से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इसी के साथ लाभार्थियों को Health facility registered की भी सुविधा प्रदान की जाएगी। जिसके माध्यम से लाभार्थी Hospital Lab, Clinic से जुड़ सकते हैं और अपनी Unique id ले सकते हैं। इसी के साथ PM Modi Help ID Card के माध्यम से लाभार्थी समय-समय पर अपना रिकॉर्ड update कर सकता है।
Fears about data privacy
जैसे कि हमने आपको बताया कि Health id card में आपका पूरा Medical Data Store होगा। जिसे आप के डॉक्टर Access कर पाएंगे। इस स्थिति में आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आपका Data confidential है या नहीं। दोस्तों आपको बता दें कि केंद्र सरकार आपके Data की privacy की पूरी जिम्मेदारी ले रही है।
इस Health id card के माध्यम से आपका डॉक्टर केवल एक बार (one time access) आपका डाटा देख सकता है। यदि आप दोबारा डॉक्टर के पास जाएंगे तो आपके डॉक्टर को आपका data देखने के लिए दोबारा से आपसे Access लेना होगा। हालांकि यह पूरी तरह से अस्पतालों और नागरिक की मर्जी है कि वह यह Health card ले या नहीं है।
One Nation One Health Card 2021 Expansion
Prime Minister Modi Health ID Card 2021 का विस्तारीकरण किया जाएगा। पहले यह Health card का Data clinics तथा हॉस्पिटल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे कि डॉक्टर पेशेंट का Data digital access कर सकें।
इसके बाद पेशन का Data Medical Store तथा Medical insurance कंपनी से भी server के माध्यम से share किया जाएगा। इस सभी प्रक्रिया में patient के data की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
The purpose of Health ID Card 2021
Health ID Card 2021 का main purpose देश के सभी नागरिकों का Medical Data Digital Store करना है। इस योजना के माध्यम से अब लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए Physical report अपने साथ ले जाने की जरूरत नहीं है।
उन्हें केवल यह Digital id ले जाने की आवश्यकता होगी। जिसके माध्यम से Doctor Patient का Medical data access कर पाएंगे। इस योजना के माध्यम से समय की भी बचत होगी और किसी भी प्रकार का डाटा कभी नहीं खोएगा।
What facilities will be provided under the National Digital Health Mission?
- Health id card बनवाया जाएगा।
- व्यक्तिगत स्वास्थ्य देखभाल record बनाया जाएगा।
- Digi Doctor की सुविधा।
- स्वास्थ्य सुविधा रजिस्ट्री।
- Telemedicine
- E Pharmacy
Some of the main things under PM Modi Health ID
- इस card के तहत लोगो की स्वास्थ्य से संबधी सभी जानकारी जैसे Blood group, reports, doctor prescription और दवाइयों से जुडी जानकारी आदि होगी।
- Digital health card 14 digit का होगा।
- इस card पर एक Unique QR code आवश्य होगा।
- देश के लोगो के आलावा डॉक्टर, सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल, क्लीनिक, Dispensary आदि सबको जोड़ा जायेगा।
- बिना user की जानकारी के details नहीं देखी जा सकती है उनके पास Password और OTP होना चाहिए।
Benefits and features of PM Modi Health ID Card 2021
- PM Modi Health ID Card 2021 के माध्यम से सभी Patient का Data Digital Store किया जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से अब लोगों को अपने medical report हर जगह ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योंकि उनकी medical report इस Id में शुरू होगी जिसे Doctor Access कर पाएंगे।
- इस योजना की घोषणा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की गई है।
- Health id card के माध्यम से समय की भी बचत होगी।
- PM Modi Health ID Card 2021 के माध्यम से किसी भी प्रकार का Medical data कभी भी लोगों के पास से नहीं खोएगा।
- Prime Minister Modi Health ID Card 2021 के तहत Patient के Data को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।
- इस योजना के लिए सरकार के द्वारा 500 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
- इस योजना के माध्यम से Hospital, Clinic तथा Patient एक केंद्रीय Server के माध्यम से जुड़े होंगे।
- यह Health ID Card Medical Area में एक बहुत ही बड़ी क्रांति लाएगा।
- सरकार के द्वारा Hospital तथा नागरिकों को यह विकल्प दिया गया है कि वह अपने अनुसार Health card ले सकते हैं और यदि वे चाहें तो वह Health Card नहीं ले। Health Card बनवाने की कोई जरूरी नहीं है।
- इस योजना के तहत ID card लेने वाले नागरिकों को एक Unique id दी जाएगी। उस के माध्यम से वह system में login कर पाएंगे।
- Health id card का विस्तारीकरण Medical Store और Health insurance कंपनी तक किया जाएगा।
Documents of Health ID Card PM Modi 2021 (Eligibility)
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को भारत का Permanent address होना अनिवार्य है।
- Aadhar card
- Bank passbook
- Ration card
- Passport size photo
- Mobile number
Procedure to apply for PM Modi Health ID Card 2021
- सबसे पहले आपको National Digital Health Mission की Official website पर जाना होगा।
- अब आपके सामने Home Page खुल जायेगा।
- Home page पर आपको Create Health ID के link पर जाकर click करना होगा।
- अब आपके सामने एक और नया page खुलकर आएगा जिस पर आप create या Health ID Now के link पर जाकर click करना होगा।
- यदि आप Aadhar Card के जरिए health id Generate करना चाहते हैं, तो आपको Generate Via Aadhar card से link पर जाकर click करना होगा और यदि आप Mobile number के जरिए health id Generate करना चाहते हैं, तो आपको Generate Via mobile के link पर click करना होगा।
- यदि आपने Aadhar card select किया है, तो आपको अपना Aadhaar Number भरना होगा और यदि आपने अपने Mobile number select किया है, तो आपको अपना mobile number भरना होगा।
- अब आपके mobile पर OTP आएगा और आपको यह OTP box में भरना होगा।
- इसके बाद आपके सामने Form Open होगा, जिसमें पूछी गई सारी जानकारी आपको ध्यान से भरनी होगी।
- अब आपको Submit के Button पर जाकर click करना होगा।
- Submit के Button पर click करने के बाद आपकी Health id Generate हो जाएगा।
Procedure to login with Health ID number in Health ID Card
- सबसे पहले आपको National Digital Health Mission की Official Website पर जाना होगा।
- अब आपके सामने Home page खुल जायेगा ।
- Home page पर आपको Create Health ID के Option पर जाकर click करना होगा।
- इसके बाद आपको login के button पर जाकर click करना होगा।
- अब आपके सामने login page ओपन होकर आ जायेगा, जिसमें आपको अपनाHealth id number दर्ज करना होगा।
- अब आपके पास एक OTP आएगा इसे आपको OTP Box में दर्ज करना होगा।
- इस तरह आपकी login की process हो जाएगी।
दोस्तों अगर आपको आज का मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है, तो Please इसे Like and Share जरूर करें।
What is Pradhanmantri Modi Health ID Card? how to take benefits of it?
- Read More : –
यह जानकारी इंटरनेट द्वारा ली गई है। इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले आप सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट जरूर करें या किसी सरकारी कर्मचारी से जानकारी जरूर लें. धन्यवाद आप दिन शुभ रहे।
Whatsapp Group |
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
- Tags: health id card india government, health id card ndhm, health id card online apply, health id card registration, health id.ndhm.gov.in login, health id.ndhm.gov.in registration, national health id card india, use of health id, स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड, हेल्थ कार्ड ऑनलाइन, हेल्थ कार्ड कैसे बनाये, हेल्थ कार्ड डाउनलोड