Whatsapp Group |
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Courier Company ki Franchise Kaise le – हेलो दोस्तों मैं रिंकी यादव आज के अपने इस आर्टिकल में आपका तहे दिल से स्वागत करती हूँ। दोस्तों बीते कुछ सालों से courier bussiness में तेजी से एक्सपेंशन हो रहा है,
और अगर ऐसे में आप अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपको किसी कंपनी की franchise की जरूरत पड़ती है। आप 50000 से लेकर 150000 का investment करके franchise ले सकते है ।
Read More:- Airtel call details कैसे निकाले ?
कंपनी आपको ट्रेनिंग से लेकर मार्केटिंग सपोर्ट तक उपलब्ध कराती है और आपसे कोई franchise fees नहीं लेती । कंपनी के अनुसार , franchise क लिए अप्लाई करने के १५ दिन क अंदर आपको franchise मिल जाती है ।
बीते कुछ सालो में courier business में तेजी से एक्सपेंशन हो रहा है । अगर आप ऐसे में अपना business शुरू करना चाहते है तो DTDC या Amazon courier कंपनी की franchise ले सकते है । इसके लिए आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा । आप 50000 से लेकर 150000 का investment करके franchise ले सकते है ।
कंपनी आपको ट्रेनिंग से लेकर मार्केटिंग सपोर्ट तक उपलब्ध कराती है और आपसे कोई franchise fees नहीं लेती । कंपनी के अनुसार , franchise क लिए अप्लाई करने के १५ दिन क अंदर आपको franchise मिल जाती है । अलग अलग शहरों में investment की कीमत तय की गयी है।
Courier Franchise Kaise Le|How to Start Courier Business
Investment कितना करना होगा-
Investment कितना करना होगा , शहरों के केटेगरी के अनुसार-
A – category शहरों में 150000 रूपए इन्वेस्ट करना होता है, B – category शहरों में 100000 रूपए इन्वेस्ट करना होता है, और C – category शहरों में 50000 रूपए इन्वेस्ट करना होता है । यह DTDC courier कंपनी की franchise के लिए है ।
franchise लेने के लिए क्या है जरुरी …..
कंपनी के अनुसार , आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होता है franchise लेने के लिए, जैसे की –
- प्राथमिकता हमेशा चहल – पहल वाले जगह को दी जाये ।
- ग्राउंड फ्लोर का होना जरुरी है, किसी भी franchise को लेने क लिए ।
- A category के शहरों में एक franchise में 4 कर्मचारी का होम जरुरी है ।
- B category के शहरों में एक franchise में 3 कर्मचारी का होना जरुरी है ।
- C category के शहरों में एक franchise में 2 कर्मचारी का होना जरुरी है ।
Royalty fees और Return –
- आपके investment का कम से कम 20 % return आपको मिलने का दावा करती है।
- franchise को royalty fees के रूप में कुल टर्नओवर का 10 % देना होता है ।
आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज-
- सिक्योरिटी डिपाजिट और इस्टैब्लिशमेंट फीस का डिमांड ड्राफ्ट
- आइडेंटिटी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस )
- एड्रेस प्रूफ में राशन कार्ड , लैंडलाइन टेलीफोन बिल, लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट या फ्रैंचाइज़ी भवन संबंधी एग्रीमेंट
- पासबुक और बैंक स्टेटमेंट और लेटर ऑफ़ रेफरेंस आदि
- एक एप्लीकेशन फॉर्म
Rishika Courier & Cargo Pvt. Ltd. Link – Click Here
Delhivery Link – Click Here
Courier Company ki Franchise Kaise le – Courier Company kaise khole | Courier Business Profit
- Jio Mart Kya Hai और उसका उपयोग कैसे करते है?
- 3 Cool Notepad Tricks That You Like
- Chrome Browser Tips and Tricks
- Top 10 Video Editor Apps for PC in 2020
- Encrypt Your Android Phone And Make Safe Your Data From Hackers
- How To Delete Facebook Account Permanently?
- Paytm Mini App Store की पूरी जानकारी
Whatsapp Group |
Whatsapp Channel |
Telegram channel |