Mitron App Details in Hindi

Rate this post
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

Mitron App Details in Hindi – हेलो दोस्तों मे पिंकी यादव आज के अपने इस आर्टिकल मे आपका हार्दिक स्वागत करती हूँ। आज का मेरा टॉपिक Mitron App के बारे मे है। तो चलिए देखते है mitron app क्या है और इसे कैसे चलाया जाता है। तो चलिए शुरुआत करते हैं….

Mitron App Details in Hindi
Mitron App Details in Hindi

Mitron App क्या है?

Mitron app एक बहुत ही शार्ट वीडियो making app है, जिस तरह हम tik tok मे अपना वीडियो बनाकर famous हो सकते है उसी तरह mitron app मे भी short video बनाकर अपना टेलेंट को सबके सामने दिखा सकते है यह mitron app India के द्वारा बनाया गया है।

Mitron app मे हम video creating और sharing भी आसानी से कर सकते है, और इसमें हम बहुत सरे वीडियो भी देख सकते है, अगर वह video हमें pasand आए तो हम उसपे Like और Comment भी कर सकते है।

Mitron app मे आप बिना login किये भी आप वीडियो देख सकते हैं, और आप उस वीडियो पर like और Comment भी कर सकते हैं।

Mitron app Details किस देश का है :-

Mitron App को India मे develop किया गया है। जिसे IIT Roodke के स्टूडेंट्स ने मिलकर डेवेलोप किया है। jisaka नाम Shivank Agarwal है। entertainment purpose के लिए अब हमें chinese app का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। इसके बदले स्वदेशी Vocal to Local Mitron App के जरिये भी हम मनोरंजन कर सकते है और अपना टेलेंट इस app के जरिये दिखा सकते है।

Mitron app का जितना भी user base data होती है, वह Indian server पर स्टोर होती है और यह app स्वदेशी होने के कारण इसका use करना भी एक मायने मे सही भी है।

Mitron app Details कब बना है:-

Read More:- Airtel call details कैसे निकाले ?

जैसे की आप जानते होंगे की Mitron app एक new app है, जिससे Mitron app officially लांच के बारे मे बताई नहीं गयी है, लेकिन अगर हम Google play store पर इसकी रिलीज़ की बात करें तो mitron app को 11 April 2020 को रिलीज़ किया गया है। हररोज इस app की new update आती ही रहती है, क्योँकि इसमें अभी बहुत सारे तरह के Bugs है और नया- नया feature roll out किया जाता है।

Mitron app कैसे चलाये :-

Mitron app को use करना बहुत ही आसान है। अगर आप पहले कभी tik tok जैसे app का use करते थे, तो यह app भी ठीक उसी तरह काम करती है। एक तरह से आप यह भी कह सकते है की Mitron App Tik Tok का दूसरा रूप है, लेकिन यह Indian App है।

जब आप अपने मोबाइल मे Mitron app install करके open करते है तो वहा पर पहले से ही मौजूद बहुत से video creators अपना videos publish कर चुके होतें है। आपके सामने भो open display पर 30 sec तक का short video हर बार दिखाई देगा,

जिससे आप देख सकते है उसके बाद आप Scroll Down करके दूसरा mitron videos को देख सकते है। जहा आप उस video पर like ,comment ,share और download भी कर सकते है। जिससे creators की मनोबल भी बढ़ेगी और वह नया-नया content भी provide करवा पाएंगे और आप उनका Video देख करके मनोरंजन कर सकते है।

Mitron app को कैसे download करें:-

पहले हम Mitron app को play store मे जाकर install कर लेते है या फिर निचे दिए गए लिंक पर जाकर उसे क्लिक करके इनस्टॉल कर सकते है-

Download Now

Mitron app में account कैसे बनाये :-

अगर आप भी अपना टैलेंट दुनिया के सामने लाना चाहते है तो और एक Indian App Mitron के जरिये Famous होना चाहते है। तथा इसपे अपना खुद videos upload करना चाहते है तो आपको इसके लिए Mitron Account create करना होगा।

Mitron app मे id बनाने के लिए कुछ step को follow करना होगा जैसे की:-

  1. सबसे पहले हम mitron app को open करते है।
  2. उसके बाद right side मे जो profile button दिख रहा है उस पर जाकर क्लिक करें और Google या फिर Facebook के जरिये आप अपना direct account create कर सकते है।
  3. अगर आप अपने Mitron app profile को unique बनाना चाहते है तो profile मे अपना personal details name ,gender ,bio and profile picture Add कर सकते है और उसके बाद save करें, जिससे आपका सभी Mitron App details भी save हो जायेंगे।

Mitron App मे Video कैसे बनाये ?

आप भी अपना सारे वीडियो Mitron app के जरिये सबके साथ शेयर करना चाहते होंगे और अपना टैलेंट भी दिखाना चाहते है तो इसके लिए आपको जरुरी है

यह जानना की mitron video कैसे बनाये यहाँ पर Mitron App video कैसे क्रिएट करते है वो बताया गया है step by step जिसे आप फॉलो करके mitron videos बना सकते है।

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे Mitron App को Open करें और फिर video button पर जाकर क्लिक करें।
  2. फिर वहा पर आपको एक background music सेलेक्ट करना होगा , जिसे आप अपने वीडियो मे add करना चाहतें है।
  3. उसके बाद आप Record button पर जाकर क्लिक करें, जब आप का video record हो जाये फिर उसे publish button पर क्लिक करके अपना Mitron App video सबके साथ शेयर कर सकते है।

Mitron App पर famous कैसे बने?

आप भी अपना करियर Short video के जरिये Mitron App के साथ बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको बहुत से ऐसी बातों का ध्यान रखना होगा,

जिससे आप Mitron App पर famous हो सकते है। जैसे आपलोग यह जानते ही होंगे की यह एक न्यू entertainment platform है,जिससे यहाँ पर अभी competition कम है , जिससे आप जल्द ही famous हो सकते है।

लेकिन जब दूसरे इसी तरह के platform जैसे की Tik Tok , Vigo ,Likee आदि से creators इसके इधर move करेंगे तो यहाँ पर भी competition बढ़ जाएगी, इसलिए आपको Mtron app पर famous होने के लिए बहुत से बातों का ध्यान रखना होता है जैसे की निचे बताया गया है:-

  1. Look Attractive –

यह एक बहुत कड़वा सच है की आपको फेमस होने के लिए अपना लुक को बढ़िया बनाना होगा। आप अपने hair style को change करें और अच्छा कपड़ा पहनकर वीडियो क्रिएट करें।

  1. Video Hashtag –

यह hashtag मे बहुत ही ज्यादा पावर होती है। आपको अपने वीडियो मे trending hashtag का उसे करना चाहिए, जिससे आपका Mitron video ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचे और वह आपके video को देख सकें।

Read More:- Chingari App के बारे मे पूरी जानकारी

  1. Unique Content –

आपका हमेशा ऐसे videos create करना चाहिए, जो एंटरटेनमेंट के साथ ही साथ लोगो को कुछ सीख भी देती हो, साथ ही मे जो public को भी पसंद आये, ऐसा videos बनाये और जब भी कोई holidays रहे ताब उसपे जरूर ह video बनाये, जिससे आपका video अधिक लोग देख सकते है।

  1. Video Share –

आपने Mitrons videos को ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करें और अपना अधिक Followers भी बढ़ने की कोशिश करें।

दोस्तों आशा करती हूँ की आपको आज का मेरा यह Mitron app वाला आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो Please इसे Like and Share जरूर करें।

Mitron App Details in Hindi

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Get Free Quote

Leave a Reply