How to get FASTAG ? All Information about buying FASTAG and what documents are needed for it

5/5 - (1 vote)
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

हेलो दोस्तों मैं पिंकी यादव आज के अपने इस आर्टिकल में आप सभी का हार्दिक स्वागत करती हूँ। दोस्तों आज में अपने इस आर्टिकल के जरिये How to get FASTAG ?

All Information about buying FASTAG and what documents are needed for it के बारे मैं बताने वाली हूँ। तो चलिए शुरुआत करते है…

How and where to get FASTAG

How to get FASTAG  All Information about buying FASTAG and what documents are needed for it
How to get FASTAG

सोमवार मतलब की 15/16 फरवरी की आधी रात से Toll plaza पर केवल FASTAG के जरिए ही toll लिया जाएगा। आपके वाहन पर FASTAG नहीं होने के कारण आपको दोगुना चार्ज देना होगा। मोदी सरकार ने FASTAG को 15/16 फरवरी की आधी रात से अनिवार्य करने का घोषणा किया है।

सरकार ने Press release में कहा है कि जिस वाहन पर FASTAG नहीं होगा, या मान्य FASTAG नहीं होगा, FASTAG लेन में घुसना पर उसे उस Category के Appropriate fee का दोगुना भुगतान करना होगा।

FASTAG कैसे काम करता है?

FASTAG सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और NHAI की पहल है। यह एक Electronic toll collection technology है। यह एक Radio frequency पहचान Tag है, जो गाड़ियों के आगे के शीशे पर लगा होता है।

ताकि Toll plaza से गुजरने पर वहां लगा Sensor इसे पढ़ सके। जब FASTAG की उपस्तिथि वाला Vehicle Toll Plaza से गुजरता है, तो Toll tax FASTAG से जुड़े Prepaid या बचत खाते से खुद ही कट जाता है।

अब हम आपको यह बता देते है की customer को आवेदन के साथ किन-किन दस्तावेजों को जमा करना पड़ेगा।

  • Vehicle Registration Certificate (RC).
  • Any one of the KYC documents (personal / corporate) according to the category of the vehicle owner.
  • Passport size photo of the owner of the vehicle.

Personal data

  • Driving license
  • Voter ID Card
  • Aadhar card (with address)
  • Pan Card
  • Passport
  • Passport size photo

इन बातो का आवश्य ध्यान रखे

  1. FASTAG जारी करने वाली Agency द्वारा सभी दस्तावेजों का Verification होना बहुत जरूरी है।
  2. ग्राहकों को FASTAG की खरीद के लिए POS पर जाते समय Original documents ले जाना जरूरी है।
  3. Issuing agency का प्रतिनिधि ही आपके वाहन की Windshield (front mirror of car) पर FASTAG Card को लगा देगा।
  4. वाहन के मालिक का कोई भी जान पहचान वाले ये सभी Documents और उससे जुडी सारी जानकारी देकर FASTAG खरीद सकता है।

FASTAG रिचार्ज कैसे करें?

FASTAG को Recharge करने के लिए User उस बैंक की Website पर जा सकता है, जिसने FASTAG को उपलब्ध कराया है और उसे दिए गए भुगतान के माध्यमों के जरिए Recharge कर सकता है।

इसकी जगह वह FASTAG को track और Recharge करने के लिए IHMCL मोबाइल App का इस्तेमाल कर सकता है। Paytm FASTAG को Recharge करने के लिए अपने Paytm wallet में पैसे Add करें।

दोस्तों अगर आपको आज का मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है, तो Please इसे Like and Share जरूर करें।

How to get FASTAG ? All Information about buying FASTAG and what documents are needed for it

How to get FASTAG ? How to get FASTAG ? How to get FASTAG ?

यह जानकारी इंटरनेट द्वारा ली गई है। इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले आप सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट जरूर करें या किसी सरकारी कर्मचारी से जानकारी जरूर लें. धन्यवाद आप दिन शुभ रहे।

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Get Free Quote

Leave a Reply