दिल्ली राशन कार्ड सूचि कैसे देखे ! New Ration Card Delhi 2023 List

5/5 - (3 votes)
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

दिल्ली राशन कार्ड सूचि कैसे देखे ! New Ration Card Delhi 2023 List – अपना राशन कार्ड कैसे देखें, राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, राशन कार्ड कैसे चेक करें, राशन कार्ड देखने की वेबसाइट, राशन कार्ड देखने का एप्स, राशन कार्ड की पूरी लिस्ट, ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची,

नमस्कार दोस्तों, जैसे की आप जानते है की हम इस वेबसाइट के माध्यम से केंद्र सरकार के योजना के बारे में बिस्तार से जानकारी प्रधान करते है और दिल्ली सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते है और साथ ही सरकारी नौकरी के बारे में भी सबसे पहले (https://sarkarinaukaricom.com/ ) जानकारी प्रदान करते है तो दोस्त

आज के लेख में दिल्ली का राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखते है ! इस लेख में बताया हूँ ! यदि दोस्त आप खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग के ( https://nfs.delhi.gov.in ) द्वारा जारी की गई दिल्ली में राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें।

राशन कार्ड लिस्ट (सूची) 2023 – देखिये मोबाइल से दिल्ली राशन कार्ड सूचि @ nfs.delhi.gov.in

नई राशन कार्ड सूची दिल्ली | बीपीएल कार्ड डाउनलोड करे 2023

Delhi Ration Card List Benefits :-

जैसा की दोस्त आप जानते है राशन कार्ड सालाना आय के आधार पर दिल्ली सरकार द्वारा प्रदान किये जाते हैं जिसमें BPL राशन कार्ड और P.H, AAY राशन कार्ड है। BPL राशन कार्ड ( BPL List 2023 Delhi ) गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग ( https://nfs.delhi.gov.in ) द्वारा दिया जाता है। BPL राशन कार्ड के माध्यम से उपभोक्ता कई सरकारी योजनाओं तथा सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

राशन कार्ड के माध्यम से आप कोई भी सरकारी कार्य या सेवा आराम से प्राप्त कर सकते हैं। बीपीएल राशन कार्ड के जरिये सरकारी दुकान यानि सस्ता राशन डिपो में जाकर ले सकते हैं| राशन कार्ड की सहायता से आप दिल्ली सरकार द्वारा प्रदान की गई सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठाया जा सकता है।

यदि आपके पास बीपीएल श्रेणी का राशन कार्ड है तथा आपके परिवार में शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता है तो इसके जरिये छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति भी प्राप्त कर सकते हैं।

Ration Card list Delhi 2023

स्टेप 1 – इस लेख में जानेगें दिल्ली राशन कार्ड सूचि में नाम कैसे देखते है ! घर बैठे तो दोस्त चलिए ये जान लेते है ! कुछ सटेप आपको फलो करना है बहुत ही आसान है ! दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट चेक करना है तो सबसे पहले आपको निचे एक लिंक दिखेगा उस लिंक  https://nfs.delhi.gov.in/Home.aspx  पे क्लिक करना है !

Delhi Ration Card List onlineClick Here

image 18

nfs.delhi.gov.in ration card status

स्टेप 2 – आपके सामने दिल्ली का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायेगा ! दिल्ली https://nfs.delhi.gov.in वेबसाइट पे Citizen’s कार्नर (Citizen’s Corner) के निचे बहुत सारे ऑप्शन दिखेगा ! इसके बाद (View Your Ration Card Details) पे क्लिक कर के आप अपना राशन कार्ड चेक कर सकते है ! उस पेज का इमेज निचे दिखाया गया है !

दिल्ली राशन कार्ड सूचि कैसे देखे ! New Ration Card Delhi 2023 List
दिल्ली राशन कार्ड सूचि कैसे देखे ! New Ration Card Delhi 2023 List

स्टेप 3 – इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा ! उस पेज में एक फॉर्म दिख रहा होगा ! जिसे आप भर के अपना राशन कार्ड का डिटेल्स चेक कर सकते है ! या Click Here to Search by Name of HOF,Father/Husband Name, House No, Mobile No. यंहा पे क्लिक कर के आप अपने पिता या पति के नाम से चेक कर सकते है ! जिसका इमेज निचे है !

Ration Card Delhi 2023 List
New Ration Card Delhi 2023 List

स्टेप 4 – अब आप Beneficiary’s Name (HoF) – Father’s/Husband’s Name – House No – Mobile No डाल कर सर्च (Search) कर सकते है !

Delhi e-Ration Card Downloading and Printing

दिल्ली e-Ration Card डाउनलोड करने के लिए यँहा Delhi e- Ration Crad Download क्लिक करे !

दिल्ली राशन कार्ड सूचि कैसे देखे !
New Ration Card Delhi 2023 List

आप Ration Card No. – Name of the Head of Family(HOF) Aadhaar No. of HOF/NFS IDYear of Birth of HOFMobile No. as given in the NFS Application or Registered later in NFS website डाल कर eRation Card डाउनलोड (Download) कर सकते है !

दोस्त आप इस तरह से दिल्ली (New Delhi) राशन कार्ड लिस्ट (Rashan Crad List ) में नाम चेक कर सकते है ! जैसे की आपके सामने दिखाया गया है ! आप अपने राशन कार्ड को प्रिंट आउट कर सकते है ! मोबाइल में डाउनलोड सेव कर सकते है !

धन्यबाद दोस्त अपना कीमती समय इस पोस्ट पर देने के किये | हमें उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर लाभदायक लगी होगी। अतः आपसे निवेदन अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि सरकारी योजना के बारे में सबको पता लगे | धन्यवाद ||

दोस्त आप इस वीडियो को भी देख कर समझ सकते है – नई राशन कार्ड सूची दिल्ली 2022

यदि आप इस तरह की जानकारी अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं. सब्सक्राइब करने के बाद घंटी को जरूर दबाएं !

दिल्ली राशन कार्ड सूचि कैसे देखे ! New Ration Card Delhi 2023 List

यह जानकारी इंटरनेट द्वारा ली गई है। इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले आप दिल्ली सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट जरूर करें या किसी सरकारी कर्मचारी से जानकारी जरूर लें. धन्यवाद आप दिन शुभ रहे।

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Get Free Quote

4 Responses

Leave a Reply