Whatsapp Group |
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
झारखण्ड राशन कार्ड सूचि कैसे देखे ! New Ration Card Jharkhand List 2023 – राशन कार्ड सूची 2023 झारखण्ड, झारखण्ड राशन कार्ड सूची 2023, राशन कार्ड झारखण्ड एप्लीकेशन फॉर्म, नई राशन कार्ड फॉर्म, झारखंड राशन कार्ड खोजें, राशन कार्ड नाम लिस्ट, ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची, राशन कार्ड देखने,
नमस्कार दोस्तों, जैसे की आप जानते है की हम इस वेबसाइट के माध्यम से केंद्र सरकार के योजना के बारे में बिस्तार से जानकारी प्रधान करते है और झारखण्ड सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते है और साथ ही सरकारी नौकरी के बारे में भी सबसे पहले (https://sarkarinaukaricom.com/ ) जानकारी प्रदान करते है
तो दोस्त आज के लेख में झारखण्ड का राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखते है ! इस लेख में बताया हूँ ! यदि दोस्त आप खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के ( https://aahar.jharkhand.gov.in/ ) द्वारा जारी की गई झारखण्ड में राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें।
Table of Contents
Toggleराशन कार्ड लिस्ट (सूची) 2023 – देखिये मोबाइल से झारखण्ड राशन कार्ड सूचि @ aahar.jharkhand.gov.in
- प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्ट |
- आयुष्मान भारत योजना की सूचि में नाम देखे
- Ayushman Bharat Yojana Free Hospital List
- भीमराव अम्बेडकर आवास योजना
- एक परिवार एक नौकरी योजना
- प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट
- सरकारी नौकरी देखे
नई राशन कार्ड सूची झारखण्ड | बीपीएल कार्ड डाउनलोड करे 2023
Jharkhand Ration Card List Benefits :-
जैसा की दोस्त आप जानते है राशन कार्ड सालाना आय के आधार पर झारखण्ड सरकार द्वारा प्रदान किये जाते हैं जिसमें White राशन कार्ड और P.H, AAY राशन कार्ड है। BPL राशन कार्ड ( BPL List 2023 Jharkhand ) गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ( https://aahar.jharkhand.gov.in ) द्वारा दिया जाता है। BPL राशन कार्ड के माध्यम से उपभोक्ता कई सरकारी योजनाओं तथा सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
राशन कार्ड के माध्यम से आप कोई भी सरकारी कार्य या सेवा आराम से प्राप्त कर सकते हैं। बीपीएल राशन कार्ड के जरिये सरकारी दुकान यानि सस्ता राशन डिपो में जाकर ले सकते हैं| राशन कार्ड की सहायता से आप झारखण्ड सरकार द्वारा प्रदान की गई सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठाया जा सकता है।
यदि आपके पास बीपीएल श्रेणी का राशन कार्ड है तथा आपके परिवार में शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता है तो इसके जरिये छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति भी प्राप्त कर सकते हैं।
Ration Card list Jharkhand 2023
स्टेप 1 – इस लेख में जानेगें झारखण्ड राशन कार्ड सूचि में नाम कैसे देखते है ! घर बैठे तो दोस्त चलिए ये जान लेते है ! कुछ सटेप आपको फलो करना है बहुत ही आसान है ! झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट चेक करना है तो सबसे पहले आपको निचे एक लिंक दिखेगा उस लिंक https://aahar.jharkhand.gov.in पे क्लिक करना है !
Jharkhand Ration Card List 2023 – Click Here
[जिलेवार सूची] Jharkhand Ration Card List 2023
स्टेप 2 – आपके सामने झारखण्ड का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायेगा ! झारखण्ड https://aahar.jharkhand.gov.in वेबसाइट पे कार्डधारक पे क्लिक करना है ! इसके बाद दो ऑप्शन आएगा जो ऊपर फोटो में दिखाया गया है ! राशनकार्ड विवरण और अपना राशनकार्ड खोजे किसी एक पे क्लिक कर के आप अपना राशन कार्ड चेक कर सकते है ! अभी मैने राशनकार्ड विवरण पे क्लिक किया है ! इसके बाद जो पेज ओपन होगा ! उस पेज का इमेज निचे दिखाया गया है !
स्टेप 3 – अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा ! उस पेज में अपने जिला नाम (District) सलेक्ट करना है ! इसके बाद अपना ब्लॉक (Block) सलेक्ट करना है अब अपना गावं नाम ( Village/ward ) पे क्लिक करे या अपने राशन डीलर ( Dealer ) नाम पे क्लिक करे ! इसके बाद अपना कार्ड टाइप (Cardtype) सलेक्ट करे ! फिर कैप्चा कोड ( Captcha ) भरे ! इसके बाद सबमिट (Submit) पे क्लिक कर दें !
अब आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमे अपना राशन कार्ड नाम ढूढ़ सकते है !
दोस्त आप इस तरह से झारखण्ड (Jharkhand) राशन कार्ड लिस्ट (Rashan Crad List ) में नाम चेक कर सकते है ! जैसे की आपके सामने दिखाया गया है ! आप अपने राशन कार्ड को प्रिंट आउट कर सकते है ! मोबाइल में डाउनलोड सेव कर सकते है !
धन्यबाद दोस्त अपना कीमती समय इस पोस्ट पर देने के किये | हमें उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर लाभदायक लगी होगी। अतः आपसे निवेदन अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि सरकारी योजना के बारे में सबको पता लगे | धन्यवाद ||
दोस्त आप इस वीडियो को भी देख कर समझ सकते है – नई राशन कार्ड सूची झारखण्ड 2023
- प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्ट |
- आयुष्मान भारत योजना की सूचि में नाम देखे
- Ayushman Bharat Yojana Free Hospital List
- भीमराव अम्बेडकर आवास योजना
- एक परिवार एक नौकरी योजना
- प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट
- सरकारी नौकरी देखे
झारखण्ड राशन कार्ड सूचि कैसे देखे ! New Ration Card Jharkhand List 2023
यह जानकारी इंटरनेट द्वारा ली गई है। इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले आप सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट जरूर करें या किसी सरकारी कर्मचारी से जानकारी जरूर लें. धन्यवाद आप दिन शुभ रहे।
Whatsapp Group |
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
- Tags: aahar.jharkhand.gov.in ercms, ercms jharkhand, http aahar jharkhand gov in, jharkhand pds e-ration card, jharkhand ration card holder, jharkhand sarkari yojana, modi yojana, rasan card suchi, rashan card list jharkhan, ration card jharkhand application form, ration card management system, sarkari yojana, sarkarinaukri.com, sarkarinaukricom, yogi yojana
3 Responses
A P l Card
राशन कार्ड
Naval yadav