Whatsapp Group |
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
All Information about Single Point Registration Scheme – हेलो दोस्तों मैं पिंकी यादव आज के अपने इस आर्टिकल मैं आप सभी का हार्दिक स्वागत करती हूँ। दोस्तों आज का मेरा यह टॉपिक Single Point Registration Scheme के बारे मैं है, तो आज मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाली हूँ। तो चलिए शुरुआत करते हैं…
National Small Industries Corporation (NSIC) के द्वारा अति लघु उद्योग और लघु उद्योगो का Registration उसकी Single Point Registration Scheme के तहत करवाया जाता है।
इसलिए सरकार Registered अति लघु उद्योग और लघु उद्योगो से खरीदारी निति के आधार पर उत्पाद खरीद सकते है।
क्योंकि भारत में, भारत सरकार एकमात्र बहुत ही ज्यादा वस्तुओ की बहुत बड़ी खरीदार है। इस खरीदारी में लघु उद्योगो द्वारा उत्पादित समान का हिस्सा बढ़ने के लिए वर्ष 1955-56 मैं Stores खरीदारी कार्यकर्ता का स्थापना की गयी थी।
जिसमे वर्ष 2012 मैं कुछ संसोधन करके अति लघु उद्योगो और लघु उद्योगो के लिए बहुत ही उपयोगी बनाया गया।
Table of Contents
ToggleSingle Point Registration Scheme का Objective क्या है?
SPRS का Main Objective यह है की लघु उद्योगो से सरकारी खरीदी को बढ़ाना है।
- यह दुविधा से परे है कि सरकार वस्तुओ और सेवाओं का अकेला सबसे बड़ा खरीदार है।
- SSI से खरीदी बढ़ने को मद्देनजर रखते हुए, सरकार ने 1955-56 के दौरान Store खरीद कार्यक्रम आरम्भ किया गया था।
- यह कार्यक्रम के अंतर्गत, सरकार ने 1976 मैं Single Point Registration Scheme की शुरुआत की थी। इस योजना को 2003 मैं Modified किया गया था।
Benefits of Single Point Registration Scheme
- Single Point Registration Scheme के तहत Registered होने वाली इकाई सूक्षम और Small Scale Industry के लिए सार्वजनिक खरीद निति 2012 के अनुसार ही Benefits को प्राप्त कर सकते है।
- अति लघु उद्योगों, लघु उद्योगो बयाना जमा करके भुगतान से भी छूट मिलती है।
- Tender में भाग लेने पर, लघु उद्योगों द्वारा दी गयी Quotation या अन्य बड़ी कंपनियों के Price से 15% से ज्यादा हो तो भी उनको 20% खरीदारी मैं हिस्सा मिलने का प्रावधान है।
- Tender को Free मैं issue करना।
- 1 अप्रैल 2015 से केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों और सार्वजनिक क्षेत्रों के Industrial institute के लिए,सरकारी खरीदारी निति जिसमे की 20% खरीदारी अति लघु उद्योगों, लघु उद्योगों और 4% खरीदारी अनुसूचित जाती या जनजाति से जुडी इकाइयों से करने का प्रावधान का अनुपालन जरुरी कर दिया गया है।
- इसके अलावा 358 वस्तुओ का केवल अति लघु उद्योगों, लघु उद्योगों से खरीदने के लिए Reserve कर लिया गया है।
How to Apply
अति लघु उद्योग, लघु उद्योग से जुड़े उद्यमी अपने उद्यम को Single Point Registration Scheme के साथ जोड़ने के लिए Offline और Online दोनों तरीको से आवेदन कर सकते है।
- Online Registration Process
Single point registration scheme के लिए Online Application करने के लिए Step by step guidelines नीचे दिए गए हैं
- NSIC Home page पर जाएँ।
- अपना PAN Card / Aadhaar / GST Number दर्ज करें।
- Firm का नाम, application date और अन्य सभी Relevant details को भरें।
- Head Office, Factory और Branches का पता दर्ज करें।
- अन्य सभी relevant information भरें।
- सभी जरुरी दस्तावेजों के लिए पास के NSIC Branch से संपर्क करें उन्हें scan करें और उसी को upload करें।
- प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज के मूल को branch या क्षेत्र कार्यालय में दिखाया जाना चाहिए।
- Offline Registration Process
- Offline apply करने के लिए आवेदन को सबसे पहले इस link से application form को Download करना होता है। उसके बाद इस form में अपनी सभी जानकारी को भरकर और उसके साथ ही आवश्यक Fees कि Receipt और अन्य दस्तावेज संग्लन करके NSIC के नजदीकी Branch office मैं जमा करना होता है।
Who can choose the option of Single Point Registration Scheme?
निम्नलिखित इकाइयां SPRS में NSIC Registration को प्राप्त करने के लिए पात्र है
- सभी Micro and Small Enterprises के पास Aadhaar MSME registration है।
- Enterprises Memorandom Part-2 वाले भी SPRS के लिए आवेदन कर सकते है।
- MSE जो पहले ही उत्पादन शुरू कर चुके हैं और एक वर्ष भी पूरा हो चूका है।
Eligibility for Single Point Registration Scheme
- EM Part-2 ((optional) / Industry के आधार पर ज्ञापन वाले सभी सूक्षम और लघु उद्यम अपनी Single Point Registration Scheme के अंतर्गत NSIC के साथ रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र है।
- Micro and small enterprises जो पहले से ही अपने Commercial production की शुरुआत कर चुके है, लेकिन असल में पुरे एक वर्ष नहीं हुए है। ऐसे Micro and Small Enterprises को Provisional registration certificate Single Point Registration Scheme के अंतर्गत रूपए की मुद्रिक सिमा के साथ ही जारी किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन शुल्क 5.00 lakh लगाने और अपेक्षित दस्तावेज प्राप्त करने के बाद जारी करने की तिथि से एक वर्ष की अवधि के लिए वैध किया जायेगा।
Registration Fees
SPRS के लिए Registration fee Micro and Small Enterprises के नवीनतम Audited Balance Sheet , Registration ,नवीनीकरण और किसी भी अन्य संसोधन आदि के अनुसार Net Sales Turnover पर आधारित होता है।
हलाकि, registration, नवीनीकरण और किसी अन्य संसोधन आदि के लिए SPRS में अनुसूची जाती या जनजाति के स्वामित्व वाले MSE रूपए की Token amount केवल 100/- प्लस GSTपर उपलब्ध है।
Single Point Registration Scheme Certificate
Single point registration scheme के अंतर्गत Registration करने वाले सूक्ष्म और लघु उद्यमों को एक प्रमाणपत्र दिया जाएगा। Single point registration scheme प्रमाण पत्र 2 साल के लिए मान्य होगा। प्रमाणपत्र को हर 2 साल में Renewed किया जा सकता है।
Registered MSE की निरंतर Commercial और तकनीकी क्षमता का Verification करने के बाद Renewal किया जाएगा।
इसके अलावा, NSIC ने Single point registration scheme के अंतर्गत नए MSE को Provisional registration certificate जारी किया होगा, जिन्होंने पिछले एक साल से balance sheet का Audit नहीं कराया है। ऐसे मामलों में, प्रमाण पत्र जारी करने की तारीख से 1 वर्ष के लिए मान्य होगा।
List of Necessary Documents
सूची में सिर्फ SPRS के अंतर्गत Registration के लिए आवश्यक सामान्य दस्तावेजों का उल्लेख है। अलग-अलग व्यावसायिक इकाइयों के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता भिन्न हो सकती है।
- PAN Card
- UAM / Udyam Registration
- Details of Plant and Machinery
- List of quality control equipment and available testing facility.
- Copy of ownership document of the premises/ copy of lease deed/rent Deed
- Latest Electricity Bill Copy
- (i)Face of Audited Balance Sheet, (ii) Profit and Loss Accounts, (iii) Schedule of Fixed Assets, (iv) Schedule of Revenue from Operations (For the last 3 years, duly signed by the authorized person under his seal.)
- A statement which shows the results of operations for the last 3 years, duly signed by a chartered accountant by indicating UDIN.
- Bankers’ Report giving details of the financial status of the applicant firm as per Performa
- Signed declaration to accept the conditions of registration as per Annexure D.
दोस्तों अगर आपको आज का मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है,तो Please इसे Like and Share जरूर करें।
All Information about Single Point Registration Scheme
- Read More : –
- Amazon Smbhav Entrepreneurship Challenge
- Full Information about Coir Udyami Yojana
- All Information About Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ Launched “MyNEP2020” platform of NCTE Web Portal
- All Information about ASPIRE Scheme
- How to get FASTAG ? All Information about buying FASTAG and what documents are needed for it
Whatsapp Group |
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
- Tags: nsic application form, nsic certificate check, nsic certificate sample, nsic full form, nsic login, nsic registration agent, nsic registration form pdf, nsicspronline, scheme registration, single point registration scheme upsc, udyam registration, what is single point registration scheme, www.nsic.co.in application form