एनीमेशन में करियर

Rate this post
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

Table of Contents

एनीमेशन क्या है? (एनीमेशन में करियर)

एनीमेशन एक प्रकार का प्रोसेस है जिसके अंतर्गत designing, drawing, layouts बनाना और photographics sequence की preparation करना महत्वपूर्ण है, जिसको बाद में multimedia या किसी किसी भी gaming products में integrate किया जाता है।

आघुनिक entertainment industry जैसे की film और telivision की दुनिया में एनीमेशन,ग्राफ़िक्स और multimedia ने काफी advancement करी हैं । उदहारण के लिए telivision advertisment, cartoons serial और model design – इन सभी चीज़ो में एनीमेशन और multimedia techniques का उपयोग किया गया है।

एनीमेशन के प्रकार

वैसे तो एनीमेशन के बहुत से प्रकार है लेकिन हम यहाँ कुछ महत्वपूर्ण प्रकार के एनीमेशन बताएँगे जो नीचे की दर्शाया गया है :

  • Cel animation
  • Stop-motion animation
  • Motion Graphics animation
  • Computer animation(2D animation, 3D animation, VFX)

एनीमेशन में क्या करियर option है ? Career in Animation? 

देखा जाए तो animators के लिए बहुत से work opportunities होते है, जैसे graphics designer , multimedia developer ,game developer , charcter designers ,keyframe animators , 3D momodellers layouts artists आदि , इसके साथ ही बहुत से sactor में भी आप काम कर सकते है जिसकी जानकारी नीचे दी गयी है :

  • Advertising
  • Online and Print News Media
  • Film & television
  • Cartoon Production
  • Theatre
  • E-Learning
  • Video Gaming

ऊपर दर्शायी गयी सभी industry तो है ही लेकिन साथ साथ government और private sector enterprise दोनों में बहुत opportunities है । animation अपने आप में एक बहुत बड़ा industry बन गया है , बस अब आपको अच्छे से animation skills को सीखना होगा ।

एनीमेशन कोर्स क्या है और इसके कितने प्रकार होते है?

what is animation in hindi
what is animation in hindi

एनीमेशन कोर्स उसे कहा जाता है जिसमे छात्रों को एनीमेशन से सम्बन्धित सभी जानकारी के साथ उन्हें animation softwares के साथ परिचित कराया जाता है , जिसमे उन्हें animation के design बनाने में सुविधा हो और उन्हें market trends के हिसाब से शिक्षित भी किया जाता है जिससे course की समाप्ति पर छात्रों को उनके कबिलियस्ट के हिसाब से job मिल सके । इसलिए animation field में jobs के लिए animation course करना अनिवार्य है ।

Animation Course के प्रकार

वैसे तो एनीमेशन सीखने के लिए अलग अलग प्रकार के course है लेकिन officially दो प्रकार के ही courses है:

  1. Animation Degree Course
  2. Animation Diploma Course

Diploma Course एक साल का होता है, वहीँ degree Course ३ साल का होता है ।

Animation Degree Course के लिए क्या योग्ताएं होनी चाहिए ?

Animation Degree Course के लिए निम्नलिखित योग्ताएं होनी चाहिए:

  • इसमें admission के लिए छात्रों का 12th पास होना अनिवार्य है ।
  • 12th (+2) 45 % या उससे अधिक नम्बरों से पास होना आवश्यक है ।
  • Competion को देखते हुए कुछ collages में admission के लिए प्रवेश परीक्षा भी लिया जाता है , उससे पहले आपको Apply करना होगा ।
  • इसमें आपको Course चुनने के लिए बहुत सारे option मिलेंगे जिन्हे आपको अपने choice के अनुसार select करना होगा ।

Animation Diploma Course के लिए क्या योग्ताएं होनी चाहिए ?

Animation Diploma Course के लिए निम्नलिखित योग्ताएं होनी चाहिए:

  • इसमें admission के लिए छात्रों का 10th पास होना अनिवार्य है ।
  • 10th 45 % या उससे अधिक नम्बरों से पास होना आवश्यक है ।
  • Competion को देखते हुए कुछ collages में admission के लिए प्रवेश परीक्षा भी लिया जाता है , उससे पहले आपको Apply करना होगा ।
  • इसमें आपको Course चुनने के लिए बहुत सारे option मिलेंगे जिन्हे आपको अपने choice के अनुसार select करना होगा ।

Course सीखने के लिए क्या क्या skills चाहिए?

यदि आप सच में animation की दुनिया में career बनाना चाहते है तो आपको अपना पूरा मन देकर मेहनत करनी होगी और आपमें कुछ निम्नलिखित स्किल्स भी होना जरूरी है :

  • बढ़िया observation skills का होना
  • ज्यादा creative होना
  • drawing /scketching skills होना उपयोगदाई है
  • patience और concentration का होना
  • character की ability को ठीक से समझना
  • computer और software skills बेहतर होना
  • सबसे जरूरी चीज़ team work ability होना ।

Animators कितना कमा लेते है ?

एनीमेशन एक बहुत ही dazzling career option है ,leading Animation production studio में in house की training करने क बाद एक junior animator के हिसाब से काम कर सकता है जहा उसकी salary Rs . 12000 से Rs . 18000 के बिच होता है । जैसे जैसे animator expertise और experience gain करता है और pramotion प्राप्त करता है , उसकी salary Rs .25 ,000 से Rs . 40 ,000 तक हो जाती है ।

एनीमेशन महत्वपूर्ण क्यूँ है?

एनीमेशन एक प्रकार का art है जो हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण role अदा करता है ,क्योंकि internet की सभी चीज़े Animation है । Animation की मदद से reality को cartoon form में देख सकते है ।
Animation एक ऐसा feild है जो लाखो लोगो को रोजगार प्रदान करता है , जिसमे artists , animators , producters और technicians मुख्य है । Animation का इस्तेमाल केवल फिल्म तक ही सिमित नहीं हैं, 90 % तक की films television shows बिना visual effects artists के हो ही नहीं सकता है ।

एनीमेशन में करियर

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Get Free Quote

Leave a Reply