बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 जिलेवार Bihar Ration Card List PDF Download

4.7/5 - (11 votes)
Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 – Bihar Ration Card List – नमस्कार दोस्तों, जैसे की आप जानते है की हम इस वेबसाइट के माध्यम से केंद्र सरकार के योजना के बारे में बिस्तार से जानकारी प्रधान करते है और बिहार सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते है और साथ ही सरकारी नौकरी के बारे में भी सबसे पहले जानकारी प्रदान करते है तो दोस्त आज के लेख में बिहार का राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखते है ! इस लेख में बताया हूँ !

यदि दोस्त आप खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग के ( http://fcp.bih.nic.in/ ) द्वारा जारी की गई बिहार में राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें। – बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 – Bihar Ration Card List

राशन कार्ड लिस्ट (सूची) 2023 – देखिये मोबाइल से बिहार राशन कार्ड सूचि

नई राशन कार्ड सूची बिहार | बीपीएल कार्ड डाउनलोड करे 2023

Bihar Ration Card List Benefits :-

जैसा की दोस्त आप जानते है राशन कार्ड सालाना आय के आधार पर बिहार सरकार द्वारा प्रदान किये जाते हैं जिसमें BPL राशन कार्ड और PHH, AAY राशन कार्ड है। BPL राशन कार्ड ( BPL List 2023 Bihar ) गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग ( http://fcp.bih.nic.in/ ) द्वारा दिया जाता है। BPL राशन कार्ड के माध्यम से उपभोक्ता कई सरकारी योजनाओं तथा सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

राशन कार्ड के माध्यम से आप कोई भी सरकारी कार्य या सेवा आराम से प्राप्त कर सकते हैं। बीपीएल राशन कार्ड के जरिये सरकारी दुकान यानि सस्ता राशन डिपो में जाकर ले सकते हैं| राशन कार्ड की सहायता से आप बिहार सरकार द्वारा प्रदान की गई सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठाया जा सकता है।

यदि आपके पास बीपीएल श्रेणी का राशन कार्ड है तथा आपके परिवार में शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता है तो इसके जरिये छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति भी प्राप्त कर सकते हैं। बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 – Bihar Ration Card List

Ration Card List Bihar 2023

स्टेप 1 – इस लेख में जानेगें बिहार राशन कार्ड सूचि में नाम कैसे देखते है ! घर बैठे तो दोस्त चलिए ये जान लेते है ! कुछ सटेप आपको फलो करना है बहुत ही आसान है ! बिहार राशन कार्ड लिस्ट चेक करना है तो सबसे पहले आपको निचे एक लिंक दिखेगा उस लिंक http://epds.bihar.gov.in पे क्लिक करना है !

बिहार राशन कार्ड सूचि देखे !

fcs bihar nic in 2023
fcs bihar nic in 2023

Rashan Card List Bihar

स्टेप 2 – आपके सामने बिहार का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायेगा ! बिहार http://epds.bihar.gov.in/ वेबसाइट पे RCMS पे क्लिक करना है ! इसके बाद जो पेज ओपन होगा ! उस पेज का इमेज निचे दिखाया गया है !

bihar ration card list 2023 pdf download
bihar ration card list 2023 pdf download

स्टेप 3 – आप सामने जो पेज ओपन होगा उसमे आपको अपना जिला ( District: ) सलेक्ट करना है ! इसके बाद जो पेज ओपन होगा ! उस पेज का इमेज निचे दिखाया गया है !

rashan card list 2023 bihar download
rashan card list 2023 bihar download

स्टेप 4 – अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा ! उस पेज पे आपको अपने हिसाब से क्लिक करना है ! दो ऑप्शन आएगा ( Rural – Urban ) इसके बाद जो पेज ओपन होगा ! उस पेज का इमेज निचे दिखाया गया है !

new ration card bihar 2023
new ration card bihar 2023

स्टेप 5 – अब आपको अपने ब्लॉक ( Block ) नाम पे क्लिक करना है ! इसके बाद जो पेज ओपन होगा ! उस पेज का इमेज निचे दिखाया गया है !

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2020 - Bihar Ration Card List
epds bihar challan download

स्टेप 6 – अब आपको अपने ( Panchayat ) नाम पे क्लिक करना है ! इसके बाद जो पेज ओपन होगा ! उस पेज का इमेज निचे दिखाया गया है !

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2019 - Bihar Ration Card List
ration card bihar online check

Ration Card list Bihar

स्टेप 7 – अब आपको अपने ( Village ) नाम पे क्लिक करना है ! इसके बाद जो पेज ओपन होगा ! उस पेज का इमेज निचे दिखाया गया है !

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2020 - Bihar Ration Card List
ration card bihar online check

स्टेप 8 – अब आपको अपने ( Village ) नाम पे क्लिक करना है ! इसके बाद जो पेज ओपन होगा ! उस पेज का इमेज निचे दिखाया गया है ! – बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 – Bihar Ration Card List

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2020 - Bihar Ration Card List
ration card bihar

स्टेप 9 – अब आपको अपने नाम के सामने राशन कार्ड नंबर पे क्लिक करना है ! इसके बाद जो पेज ओपन होगा ! उस पेज का इमेज निचे दिखाया गया है !

bihar ration card list 2023pdf download
bihar ration card list 2023 pdf download
q? encoding=UTF8&MarketPlace=IN&ASIN=B0768L988V&ServiceVersion=20070822&ID=AsinImage&WS=1&Format= SL250 &tag=askcctvi 21

Rs. 225/- Shining Diva Fashion Jewellery Pendants for Girls with Long Chain Pendent Party Necklace for Women & Girls(Silver)(9270np) Sell Price – 225/- 

दोस्त आप इस तरह से बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कर सकते है ! जैसे की आपके सामने दिखाया गया है ! आप अपने राशन कार्ड को प्रिंट आउट कर सकते है ! मोबाइल में डाउनलोड सेव कर सकते है !

धन्यबाद दोस्त अपना कीमती समय इस पोस्ट पर देने के किये | हमें उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर लाभदायक लगी होगी। अतः आपसे निवेदन अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि सरकारी योजना के बारे में सबको पता लगे | धन्यवाद ||

दोस्त आप इस वीडियो को भी देख कर समझ सकते है – नई राशन कार्ड सूची बिहार 2023

यदि आप इस तरह की जानकारी अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं. सब्सक्राइब करने के बाद घंटी को जरूर दबाएं !

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023

यह जानकारी इंटरनेट द्वारा ली गई है। इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले आप सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट जरूर करें या किसी सरकारी कर्मचारी से जानकारी जरूर लें. धन्यवाद आप दिन शुभ रहे।

बिहार में अपना राशन कार्ड का नाम कैसे देखें?

आप बिहार सरकार की वेबसाइट “एनएसपीएफएस” (http://epds.bihar.gov.in/) पर जाकर अपने राशन कार्ड का नाम देख सकते हैं। साइन इन करें, अपने राशन कार्ड नंबर डालें, अपनी वैधता को पुष्टि करें और अपने राशन कार्ड का विवरण देखें।

राशन कार्ड का नंबर कैसे पता करें?

राशन कार्ड का नंबर पता करने के लिए, आपको अपने निजी राशन कार्ड पत्र की प्रति या ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से अपने स्थानों की सरकारी वेबसाइट पर जाकर देखें।

FAQs – बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023

Q1. बिहार का नया राशन कार्ड कैसे चेक करें?

बिहार के नए राशन कार्ड को चेक करने के लिए, आप अपने स्थान की सरकारी वेबसाइट पर जाकर अपने नाम, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर या अन्य जानकारी के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आवेदन पूर्ण होते हुए, तो आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल पते पर एक सूचना भेजी जाएगी, जो आपको अपने नए राशन कार्ड की स्थिति के बारे में जानकारी देगी।

Q2. बिहार में राशन कितना मिलता है?

बिहार सरकार द्वारा नियत राशन दर के अनुसार, प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य को महिलाओं, पुरुषों, बच्चों और वृद्धों के लिए विभिन्न उत्पादों के राशन किराये पर मिलते हैं। विविध स्तरों पर राशन की मांग पूरी नहीं हो सकती, इसलिए पूर्ण राशन मिलने का विवरण निर्धारित नहीं है।

Q3. राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?

आधार कार्ड और राशन कार्ड को लिंक करने के लिए, आपको अपने निजी वित्तीय विवरण की पुष्टि करने वाले और उनके द्वारा प्रमाणित किए गए आधार कार्ड के नंबर को प्रदान करना होगा। इसके बाद, आपको अपने निजी आधार कार्ड से लिंक करने वाले प्रशासन के प्राधिकारी से मिलने की जरूरत होगी।

Q4. राशन कार्ड कैसे अपडेट किया जाता है?

राशन कार्ड को अपडेट करने के लिए, आपको अपने निजी या सरकारी राशन कार्ड केंद्र से जाना होगा। वहाँ, आपके पूर्ण विवरण को सत्यापित किया जाएगा और नए विवरण जैसे कि पता बदलाव, फोटो या आधार विवरण जोड़े जाने होंगे। सफलतापूर्वक अपडेट होने पर, आपको एक अपडेट की गई राशन कार्ड मिलेगी।

Q5. अगर बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं दिख रहा तो क्या करें?

बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम नहीं दिखाई दे तो, आपको निम्नलिखित कदम उठाने होंगे:

  1. बिहार फोड विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपने नाम की जाँच करें।
  2. अगर अपना नाम लिस्ट में नहीं है, तो नजरअंदाज करें कि क्या आपकी पहचान पत्र अनुसंधान के लिए वैध है।
  3. अगर वैध पहचान पत्र है, तो निकटतम राशन कार्ड केंद्र से संपर्क करें और अपनी पुष्टि की जाँच करवाएं।
  4. अगर आपकी पुष्टि मिलेगी, तो राशन कार्ड केंद्र आपको नए राशन कार्ड की प्रक्रिया बताएंगे।

Q6. आधार कार्ड से राशन कार्ड कैसे देखें?

आपको आधार कार्ड के साथ जुड़े विवरण की जांच करने के लिए निम्न तरीकों में से कोई एक करने की जरूरत हो सकती है:

  1. आधिकारिक वेबसाइट: आपको UIDAI वेबसाइट (uidai.gov.in) पर जाकर “आधार स्थिति जांच” के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  2. मोबाइल एप्लिकेशन: आप गूगल प्ले स्टोर या आईओएस स्टोर से “mAadhaar” नामक एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
  3. सेवा केंद्र: आप अपने निकटतम आधार सेवा केंद्र (AADHAAR Service Centre) में जा कर अपने आधार कार्ड की स्थिति जांच कर सकते हैं।

Q7. बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 कैसे चेक करें?

बिहार की राशन कार्ड लिस्ट की जांच करने के लिए, आपको निम्नलिखित वेबसाइट पर जाना होगा:

  • Food and Consumer Protection Department, Government of Bihar

यहां, आपको अपने नाम, आधार कार्ड नंबर, और पता दर्ज करके अपनी पहचान पुष्टि करनी होगी। अगले, आपको अपनी राशन कार्ड की स्थिति देखने के लिए दिए गए विकल्पों का प्रयोग करना होगा।

Q8. मैं 2023 बिहार में अपना राशन कार्ड कैसे चेक कर सकता हूं?

आप बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट http://epds.bihar.gov.in/ पर जाकर अपने राशन कार्ड की स्थिति चेक कर सकते हैं। आपको अपने राशन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करने की जरूरत होगी।

Q9. बिहार राशन कार्ड न्यू लिस्ट २०२3 में नाम कैसे देखे?

बिहार राशन कार्ड न्यू लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए, आपको वहाँ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो बिहार सरकार द्वारा प्रशासित होती है। वेबसाइट पर जाने के बाद, आपको अपने जिले, पंचायत और गांव का चयन करना होगा और फिर आपको अपने नाम, पति/पत्नी का नाम, जन्म तिथि आदि जैसे जानकारी देनी होगी। जब आपकी जानकारी सही हो तो, आपको अपने नाम की सूची में दर्शायी जाएगी।

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 जिलेवार Bihar Ration Card List PDF Download

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Get Free Quote

6 Responses

Leave a Reply