बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2021 – Bihar Ration Card List – नमस्कार दोस्तों, जैसे की आप जानते है की हम इस वेबसाइट के माध्यम से केंद्र सरकार के योजना के बारे में बिस्तार से जानकारी प्रधान करते है और बिहार सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते है और साथ ही सरकारी नौकरी के बारे में भी सबसे पहले जानकारी प्रदान करते है तो दोस्त आज के लेख में बिहार का राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखते है ! इस लेख में बताया हूँ !
यदि दोस्त आप खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के (http://fcp.bih.nic.in/ ) द्वारा जारी की गई बिहार में राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें। – बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2021 – Bihar Ration Card List
राशन कार्ड लिस्ट (सूची) 2021 – देखिये मोबाइल से बिहार राशन कार्ड सूचि
- बिहार विधवा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
- बिहार भूलेख खासरा खतौनी डिटेल्स देखे !
- मुखिया सरपंच का पूरा डिटेल्स निकाले !
- प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्ट |
- सरकारी नौकरी देखे !
नई राशन कार्ड सूची बिहार | बीपीएल कार्ड डाउनलोड करे 2021
Bihar Ration Card List Benefits :-
जैसा की दोस्त आप जानते है राशन कार्ड सालाना आय के आधार पर बिहार सरकार द्वारा प्रदान किये जाते हैं जिसमें BPL राशन कार्ड और PHH, AAY राशन कार्ड है। BPL राशन कार्ड ( BPL List 2021 Bihar ) गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ( http://fcp.bih.nic.in/ ) द्वारा दिया जाता है। BPL राशन कार्ड के माध्यम से उपभोक्ता कई सरकारी योजनाओं तथा सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
राशन कार्ड के माध्यम से आप कोई भी सरकारी कार्य या सेवा आराम से प्राप्त कर सकते हैं। बीपीएल राशन कार्ड के जरिये सरकारी दुकान यानि सस्ता राशन डिपो में जाकर ले सकते हैं| राशन कार्ड की सहायता से आप बिहार सरकार द्वारा प्रदान की गई सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठाया जा सकता है।
यदि आपके पास बीपीएल श्रेणी का राशन कार्ड है तथा आपके परिवार में शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता है तो इसके जरिये छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति भी प्राप्त कर सकते हैं। बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2021 – Bihar Ration Card List
Ration Card List Bihar 2021
स्टेप 1 – इस लेख में जानेगें बिहार राशन कार्ड सूचि में नाम कैसे देखते है ! घर बैठे तो दोस्त चलिए ये जान लेते है ! कुछ सटेप आपको फलो करना है बहुत ही आसान है ! बिहार राशन कार्ड लिस्ट चेक करना है तो सबसे पहले आपको निचे एक लिंक दिखेगा उस लिंक http://epds.bihar.gov.in पे क्लिक करना है !

Rashan Card List Bihar
स्टेप 2 – आपके सामने बिहार का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायेगा ! बिहार http://epds.bihar.gov.in/ वेबसाइट पे RCMS पे क्लिक करना है ! इसके बाद जो पेज ओपन होगा ! उस पेज का इमेज निचे दिखाया गया है !

स्टेप 3 – आप सामने जो पेज ओपन होगा उसमे आपको अपना जिला ( District: ) सलेक्ट करना है ! इसके बाद जो पेज ओपन होगा ! उस पेज का इमेज निचे दिखाया गया है !

स्टेप 4 – अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा ! उस पेज पे आपको अपने हिसाब से क्लिक करना है ! दो ऑप्शन आएगा ( Rural – Urban ) इसके बाद जो पेज ओपन होगा ! उस पेज का इमेज निचे दिखाया गया है !

स्टेप 5 – अब आपको अपने ब्लॉक ( Block ) नाम पे क्लिक करना है ! इसके बाद जो पेज ओपन होगा ! उस पेज का इमेज निचे दिखाया गया है !

स्टेप 6 – अब आपको अपने ( Panchayat ) नाम पे क्लिक करना है ! इसके बाद जो पेज ओपन होगा ! उस पेज का इमेज निचे दिखाया गया है !

Ration Card list Bihar
स्टेप 7 – अब आपको अपने ( Village ) नाम पे क्लिक करना है ! इसके बाद जो पेज ओपन होगा ! उस पेज का इमेज निचे दिखाया गया है !

स्टेप 8 – अब आपको अपने ( Village ) नाम पे क्लिक करना है ! इसके बाद जो पेज ओपन होगा ! उस पेज का इमेज निचे दिखाया गया है ! – बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2021 – Bihar Ration Card List

स्टेप 9 – अब आपको अपने नाम के सामने राशन कार्ड नंबर पे क्लिक करना है ! इसके बाद जो पेज ओपन होगा ! उस पेज का इमेज निचे दिखाया गया है !

दोस्त आप इस तरह से बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कर सकते है ! जैसे की आपके सामने दिखाया गया है ! आप अपने राशन कार्ड को प्रिंट आउट कर सकते है ! मोबाइल में डाउनलोड सेव कर सकते है !
धन्यबाद दोस्त अपना कीमती समय इस पोस्ट पर देने के किये | हमें उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर लाभदायक लगी होगी। अतः आपसे निवेदन अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि सरकारी योजना के बारे में सबको पता लगे | धन्यवाद ||
Epds. Bihar. In
Vina debi
Ration card
Card
Ghar gulariya panchayat aanare Thana Riga jila sitamarhi Bihar ward number 10
Radheshyam sahni Post bhorejayram Distik samstipur