Whatsapp Group |
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Blog Kya Hai – हेलो दोस्तों मैं अंकिता तिवारी आज के अपने इस आर्टिकल में आप सभी का हार्दिक स्वागत करती हूँ। दोस्तों आज मैं अपने इस आर्टिकल के जरिए Blogs क्या है ? what is the use of it? what is ब्लॉग in हिंदी & all about blogging , what is the purpose of it? how to write it, के बारे में बताने वाली हूँ। तो चलिए शुरुआत करते हैं…
इटरनेट पर हर रोज लाखो नए ब्लॉग बनते है अगर आप भी टेकनोलॉजी की जानकारी रखना पसंद करते है तो अपने ब्लॉग का नाम तो जरूर सुना ही होगा या फिर ब्लॉग बनाने के बारे में लेकिन सवाल ये है की आखिर ये ब्लॉग होता क्या है ? और इसके नारे में जानना हमारे लिए आखिर इतना जरूरी क्यू है तो दोस्तों अगर आप भी ब्लॉग के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको बता दे की हमारा आज का ये ब्लॉग इसी विषय पर है इसमें हम details और easy भासा में समझेंगे की ये ब्लॉग क्या होता है कितने प्रकार का होता है और साथ ही इसके क्या क्या फायदे है और ब्लॉग का इतिहास क्या है ? (Blogs क्या है)
दोस्तों ब्लॉग के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए हमारे आज के इस ब्लॉग को लास्ट तक पढ़े हमे उम्मीद है ये लेख आपके लिए usefull साबित होगी
तो अब बिना समय बर्बाद किये start करते है और जानते है की ब्लॉग क्या है?
Blog Kya Hai – Blogs क्या है ?
आसान शब्दो में ब्लॉग का मतलब समझे तो इंटरनेट यूजर्स के लिए एक ऐसी वेबसाइट जहा पर कोई व्यक्ति अपने पसंद के हिसाब से किसी भी विषय पर नियमित रूप से लिखता है तो वह ब्लॉग कहलाता है ब्लॉग में इमेजेस और लिंक्स भी डाले जाते है जिससे इंटरनेट यूज़र्स उस लिंक्स पर क्लिक कर ब्लॉग में मौजूद जानकारियों तक पहुंच सकते है . फ्रेंड्स ब्लॉग में किसी एक लेखक या लेखिका के समूह द्वारा किसी टॉपिक पर अपनी राय शेयर कर सकते है . (Blogs क्या है)
example के तौर पर cryptocurrency ये भी एक ब्लॉग है जिसके लेखक आपके लिए समय -समय पर usefull इनफार्मेशन इस वेबसाइट पर डालते रहते है.
तो फ्रेंड्स इस प्रकार हमने बहुत ही सरल सब्दो में जाना की ब्लॉग क्या है . .और अब हम जानेंगे की ब्लॉग का purpose क्या है .जिसको जानने के बाद आप समझ पाएंगे की आखिर ब्लॉग बनाया क्यू जाता है .फ्रेंड्स ब्लॉग बनाने के बहुत से purpose होते है .
example के लिए यदि आपका कोई बिज़नेस है तो आप ब्लॉगिंग के द्वारा अपने बिज़नेस के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जानकारी दे सकते है
क्योकि एक बिजनेसमैन के रूप में अपने उत्पादों और सर्विसेज bechne के लिए आपको कस्टमर्स की जरूरत परती है और अगर आपका नया या पुराना बिजनेस है तो ब्लॉगिंग आपके उस बिजनेस के बारे में लोगो को बताने में मदद करता है इसलिए आपका main purpose होता है की अपने ब्लॉग को सर्च इंजिन रिजल्ट पेज ऊपर लाना और ब्लॉग की viewers में वृद्धि करना (Blogs क्या है)
यहीं दूसरी ओर अगर आप इस ऑनलाइन की दुनिया में ब्लॉग नहीं बनाते है तो आपकी वेबसाइट इंटरनेट पर organic रूप से विज़िबल नहीं होगी लेकिन ब्लॉग बनाने से आप इंटरनेट पर successfully ढूंढे जा सकते है so फ्रेंड्स ये जरूरी नहीं है की आप बस business के purpose के लिए ही अपना ब्लॉग लिखे .
आप अगर चाहे ओर आपके पास लोगो को कुछ बताने या सीखने के लिए जानकारी है तो आप उसे अपने ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ शेयर कर सकते है अगर वो जानकारी users के लिए फायदेमंद होती है एवं उससे आपके साइट पर ट्रैफिक बढ़ते है तो आप इससे ऑनलाइन इनकम भी कर सकते है इस प्रकार ब्लॉग आपको प्रासंगिक दर्शक के साथ जोड़ने का काम करती है
तो फ्रेंड्स इस तरह संक्षेप में बोले तो इंटरनेट के दुनिया में ब्लॉग अपने विचारो को लोगो तक पहुंचने का एक जरिया है ओर ये ब्लॉग बिज़नेस या पर्सनल किसी भी purpose से बनाया जा सकता है (Blog Kya Hai)
ब्लॉग कितने प्रकार के होते है
ब्लॉग मुख्य्तः 8 तरिके के होते है आज के टाइम मे और भी कई प्रकार के ब्लॉग बन रहे है तो इतना कहना तो कठिन है फिर भी मै यहाँ 8 तरीको के ब्लॉग के बारे मे बता रही हूँ . ब्लॉग मुख्य्तः 8 तरिके के होते है आज के टाइम मे और भी कई प्रकार के ब्लॉग बन रहे है तो इतना कहना तो कठिन है फिर भी मै यहाँ 8 तरीको के ब्लॉग के बारे मे बता रही हूँ . Blog Kya Hai
- Business Blog
- General Information provider blog
- Personal Blog
- Traviling Blog
- . Affiliate blog
- Repair Blog
- Micro blog
- Personal Service provider blog
1. Business Blog
आज के टाइम मे इंटरनेट पर ही सारा – का सारा काम आधारित है अगर ऐसा कहे तो गलत नहीं होगा, और इसी कारण से बड़ी – बड़ी कंपनी अपना खुद का ब्लॉग चलाते है एवं वो अपने प्रोडक्ट आदि की जानकारी अपने ब्लॉग पर डालते है . Blog Kya Hai
2. General Information provider blog
इसमें आपके और हमारे ब्लॉग आते है जहाँ पर हम किसी भी टॉपिक पर जानकारी शेयर कर सकते है अभी तो ऐसे ब्लॉग की संख्या अधिक है
3.Personal Blog
इस प्रकार के ब्लॉग मे व्यक्ति खुद की निजी विचार शेयर करते है जिसको हम ऑनलाइन डायरी कह सकते है इस तरह ब्लॉग अधिकतर सेलिब्रिटी उपयोग करते है. Blogs क्या है
4. Traviling Blog
इस प्रकार के ब्लॉग मे यात्रा के बारे मे बताते जाता है की कौन से जगह घूमने के लिए सही है वहां की पसंदीदा चीजे कौन सी है जिसे जरूर देखना चाहिए / घूमना चाहिए खाना चाहिए आदि..
5. Repair Blog
इस प्रकार के ब्लॉग में रिपेयर से रिलेटेड इनफार्मेशन दी जाती है जैसे की 2 व्हील रिपेयरिंग, 4 व्हीलर रिपेयरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, आदि ऐसे वो सभी प्रोडक्ट जो रिपेयर किये जा सकते है उनसे रिलेटेड जानकारी शेयर किया जाता है
6. Affiliate blog
इस प्रकार के ब्लॉग पर ब्लॉगर दूसरे कंपनी या दूसरे वेबसाइट के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग के जरिये Sell करते है दूसरे के प्रोडक्ट के बारे मे लिखना और प्रोडक्ट को बेचना ही affiliate blog कहलाता है
7. Micro blog
ऐसे ब्लॉग में किसी एक टॉपिक को सेलेक्ट करके उसपर जानकारी शेयर किया जाता है जैसे की अपने सेलेक्ट किया Blogging तो इस में आप केवल ब्लॉग के बारे मे ही जानकारी देते है और यदि Seo पर ब्लॉग बनाया तो Seo से जुडी जानकारी शेयर करते है.
8. Personal Service provider blog
इस प्रका के ब्लॉग डेवलपर लोग बनाते है जो ऑनलाइन दूसरे कंपनी को अपना सर्विस देते है उनके लिए काम करते है जैसे की मान लीजिए आपको कोई वेबसाइट बनवाना है तो यक़ीनन किसी न किसी web devloper से ही contact करेंगे इसके लिए आप सर्विस प्रोवाइडर ब्लॉग की ही सहायता लेंगे.
आईडिया फॉर new blog in हिंदी
फ्रेंड्स अगर आप हिंदी में अपना नया ब्लोग लिखने जा रहे है तो हम आपके साथ कुछ ब्लागिंग आइडियाज शेयर केने जा रहे जो आपके ब्लागिंग जर्नी में बहुत ही फायदेमंद साबित होगा
how, what ,why topics
अगर आपको अभी भी समझ में नहीं आरहा है की किस विसय पर ब्लॉग बनाये तो हम आपको बता दे इंटरनेट पर how what why जैसे टॉपिक्स बहुत अधिक चलते है .जैसे की आप खुद ही दिन भर में ऐसे कितने टॉपिक shurch के लेते होंगे जिनमे how what why ता हो .
तो अगर आप भी इन्फॉर्मेशनल ब्लॉग बनाते है जो की क्या कैसे से सम्बन्ध रखता है तो आपके किसी भी अन्य ब्लॉग की तुलना में अधिक सफलता पाने के चांसेस बढ़ जाते है . Blog Kya Hai
top 10
टॉप 10 से रेलेटेड टॉपिक्स भी काफी अधिक shurch होते है .इंटरनेट पे सबसे ज्यादा अच्छा क्या है ये shurch करने वाले काफी ज्यादा लोग है उदाहरण के लिए आप खुद को ही ले तो संभव है की आप अगर इंटरनेट पर अपने लिए बेस्ट लैपटॉप खरीदना चाहते है तो आप टॉप 10 लैपटॉप्स shurch करेंगे
ऐसी प्रकार आप भी niche में टॉपिक्स को टॉप 10 के आधार पर बाँट कर अपने ब्लॉग को सफल बना सकते है फ्रेंड्स आपके लिए फायदे की बट ये है की इंग्लिश में टॉप 10 ब्लोग्स के तुलना में अभी हिंदी में बहुत ही कम कॉम्पिटिशन है Blog Kya Hai
meaning of blogging in hindi
यदि किसी विषय के ऊपर आपको रूचि और अच्छी जानकारी है ,अगर आप उस सब्जेक्ट पर लेख लिखना चाहते हैं और अपने नॉलेज और विशेषज्ञता को अन्य लोगों तक पहुंचना चाहते हैं, तो आप Internet के जरिये से यह काम कर सकते हैं ,इसके लिए आपको एक Blog बनाना पड़ेगा ,ब्लॉग के जरिये से अपने नॉलेज को लेख के रूप में write कर एक जगह से दुसरे जगह पर easily से साझा किया जा सकता है।
ब्लॉग के सहायता से अपने विचारों ,ज्ञान ,expertise को लेख के रूप लिखकर अन्य लोगों तक शेयर करना ,अपने ब्लॉग को Customize करना ,अपने ब्लॉग पर ब्लॉग लिखना ,अपने ब्लॉग का SEO करना ही blogging कहा जाता है। Blog Kya Hai
Blog और Blogger में क्या फर्क है?
Blog कोई व्यक्ति नहीं है बल्कि ये एक तरिके का डिजिटल डायरी होता है, जिसके सहायता से किसी subject पर लेख लिखकर internet पर लेख को शेयर किया जा सकता है, लेख लिखने के इस Platform को ब्लॉग कहा कहते है ,जबकि ब्लॉग को बनाने वाला Person ,ब्लॉग पर आर्टिकल लिखकर पब्लिश करनेवाला और एक ब्लॉग पर किसी भी प्रकार के काम को जिस व्यक्ति (Creator) के द्वारा किया जाता है उसे Blogger के नाम से जाना जाता है।
Also Check :-
- cryptocurrency क्या है ?
- Brahmāstra Movie Download Telegram Link
- Aankh Micholi Movie Download Telegram Link
- Bell Bottom Movie Telegram Link Release on Which OTT Platform
- Bhuj Movie Download Telegram Link
- Jamtara Web Series Download Telegram Link
- RRR Movie Review Download
ब्लॉगिंग और ब्लॉग में क्या अंतर् है
Blog एक platform है जिसके माध्यम से किसी Creator के द्वारा किसी भी subject पर लेख लिखा जा सकता है और अन्य लोगों तक आसानी से साझा किया जा सकता है ,जबकि एक ब्लॉगर के द्वारा अपने ब्लॉग पर किये जाने वाला कार्य ब्लॉग्गिंग कहलाता है जैसा की हमने meaning of blogging in hindi वाले सेक्शन में भी समझा है। Blog Kya Hai
ब्लॉग लेख लिखने का जरिया होता है जबकि उस ब्लॉग पर Blogger के द्वारा ही लेख लिखने के साथ-साथ ब्लॉग्गिंग के और काम भी किये जाते हैं।
हमारे आज के इस आर्टिकल में हम ने जाना की ब्लॉग क्या है ? ब्लॉग के प्रकार क्या है ? ब्लॉग कितने प्रकार के होते है ,आपको किस प्रकार का ब्लॉग बनाना चाहिए ?
हमे उम्मीद है की आपको हमारे आज का ये article जरूर पसंद आया होगा।
Blogs क्या है,Blogs क्या है,Blogs क्या है,Blogs क्या है,Blogs क्या है,Blogs क्या है,Blogs क्या है,Blogs क्या है,Blogs क्या है,Blogs क्या है,Blogs क्या है,
Google Search Keyword:-
blog kya hai aur kaise banaye, blog kya hai, blog kya hai udaharan sahit samjhaie, blog kya hai hindi mai, blog kya hai blogspot, micro niche blog kya hai, ka blog kya hai, blog par sangrah kya hai, blog ka matlab kya hai, blog me kya likhte hai, blogspot kya hai, blog kya hai, blog kya hota hai, blog kya hota hai in hindi, event blogging kya hai,
blogging kya hai in hindi, Blog Kya Hai – blogging kya hai 2021 in hindi, blogging kya hoti hai, guest post kya hai, personal blog kya hota hai, kya mobile se blogging kar sakte hai, blog kiya hai, Blog Kya Hai wordpress kya hota hai in hindi, blogging kya hai hindi, blogging ka matlab kya hota hai, blogging business kya hai, blog writing kya hota hai, blogging kaise kiya jata hai, blogging ka matlab kya hai, blog writing kya hai, google blogger kya hai, blog address kya hai, wordpress kya hai hindi, blogging course kya hai,
Whatsapp Group |
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
- Tags: best blogs, best food blogs, blog address kya hai, Blog Angle, blog ka matlab kya hai, blog kiya hai, blog kya hai, blog kya hai aur kaise banaye, blog kya hai hindi mai, blog kya hota hai, blog kya hota hai in hindi, blog me kya likhte hai, blog writing kya hai, blog writing kya hota hai, blogging business kya hai, blogging course kya hai, blogging ka matlab kya hai, blogging ka matlab kya hota hai, blogging kaise kiya jata hai, blogging kya hai hindi, blogging kya hai in hindi, blogging kya hoti hai, blogs about food, blogs about music, blogs about travel, blogs meaning, blogs on fashion, blogspot kya hai, book blogs, event blogging kya hai, fashion blogs, food blogs, google blog, google blogger kya hai, guest post kya hai, kya mobile se blogging kar sakte hai, lifestyle blogs, micro niche blog kya hai, new york jets blogs, personal blog kya hota hai, popular blogs, tech blogs, What is blogging, wordpress blog, wordpress kya hai hindi, wordpress kya hota hai in hindi, ब्लॉग के प्रकार, ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये, ब्लॉग क्या होता है ब्लॉक, ब्लॉग लेखन क्या है