Whatsapp Group |
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Best Janmashtami Shayari Status in Hindi – हम आज Shri Krishna Janmashtmi Shayari in hindi (कृष्ण जन्माष्टमी शायरी) लेकर आये हैं, 50+ Shri krishna photographs with quotes in hindi, Shayari, SMS,Massages, Wallpaper in hindi, भगवान् कृष्ण पर शायरी व बाल गोपाल और लड्डू गोपाल फोटो ,कृष्ण भक्ति शायरी, कृष्ण मीरा शायरी ,मैसेज मय फोटो,यशोदा कृष्ण शायरी, कृष्ण प्रेम शायरी, राधा कृष्णा इमेज, और बहुत कुछ जिन्हे आप Happy Janmashtmi के इस अवसर पर अपने दोस्तों को janmashtami standing in hindi को fb और Whatsapp के माध्यम से भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
जन्माष्टमी शयारी Shayari Status in Hindi
माखन चोर नन्दकिशोर.
बंधी जीसने प्रीत की डोर!
हरे कृष्णा हरे मुरारी,
पूजती जिन्हे दुनिया सारि.
आऒ ऊनके गुँण गए,
सब मिल के जन्मास्ठमी मनाये !
[content-egg module=AmazonNoApi]
Krishna Janmashtami Shayari Image Download
पल-पल हर पल तुमको पुकारु
जन्म जन्म से बाट निहारु
कर दे कृपा तोहपे तन-मन वारू
अपने बाग का फूल समझ कर
प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कृष्णा.
Happy Janmashtami Images Shayari
मन को भाई कान्हा की मनभावन मूरत
हटती नही दिल से उनकी प्यारी सूरत
यही तो हैन कान्हा की महिमा और प्यार
मुबारक हो आपको कृष्णा जन्माष्टमी का त्योंहार
Krishna Janmashtami Shayari Image
श्री कृष्ण की कृपा
आप पर सदा बनी रहे .
मुबारक हो आपको जन्माष्ठमी का त्यौहार .
अपने नाम से ऑनलाइन कृष्णा जन्माष्टमी का बधाई दें ! Happy Krishna Janmashtami wish kare
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कान्हा , मेरा नाम हो रहा है
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही हैं,
बस होता रहे हमेंशा , जो कुछ भी हो रहा है
Shri krishna Janmashtami Shayari Image
माखण चुराकर जीसने खाया,
बंसी बजाकर जीसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जनम दिन की,
जीसने दुनियाँ को प्रेम का रास्ता दिखाया.
हैप्पी जन्माष्टमी
Krishna Janmashtami in Images Shayari
सबको नाच नचाये प्यारे कन्हा का गान
दिल को मोहित कर दे मुरली की मीठी तान
राधा संग रास रचाए कृषण हर रात
तभी तो रहती हर होठो पर कृषण की बात.
सबको कृषण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
Janmashtami Shayari Image
नन्द का दुलारा , देवकी का प्यारा
यशोदा की आँख का तारा
जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला
पीड़ा हरो हम सबकी
यह विनती है हम सबकी
अब तो दर्श दिखाओ भगवन
जय हो जय नटखट नन्द लाला
वृन्दावन का यारा
तेरी सदा ही जय जय करा !
Janmashtami Images Hindi Shayari
माखण चूर है जिस का नाम ,
बंसी बजाना है जीसने काम ,
ख़ुशी मनाओ उसके जन्मदिन की ,
जिसने दुनियाँ को प्रेम शिखाया .
हैप्पी जन्माष्टमी !
Happy Janmashtami Shayari in Hindi Images
लोगो की रक्षा करने
एक उंगली पर पहाड़ उठाया
उसी कन्हैया की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आया
Janmashtami Images Shayari
कृषणा तेरि गलियो का जो आनंद हैं,
वो दुनियाँ के किसी कोने में नही।
जो मजा तेरि वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं ।।
Happy Janmashtami Images Shayari
श्री कृषण जन्मष्टमी मंगलमय हो,
ओम नमो भगवते वासुदेवाय,
जय हो श्री राधे जै हो श्री कृषण,
हैप्पी जन्माष्टमी.
Janmashtami ki Shayari Image
गोकुल में हैं जिनका वास ,
गोपियों संग जो करे रास ,
देवकी -यशोदा जिनकी मैया ,
ऐसे हमारे किशन कन्हैया .
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती ,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती ,
कुछ तोह असर होता हैं दो आत्मा के मेल का ,
वार्ना गोरी राधा , सांवले कृष्णा की दीवानी न होती !
कृषण की महिमा, कृषण का प्यार;
कृषण में श्रद्धा, कृषण से ही संसार;
मुबारक़ हो आप सबको जन्माष्टमि का त्योहार!
चन्दन की खुसबू ,
रेषम का हार ,
मंगलमय हो आपको
श्री किर्ष्णा जन्माष्टमि का त्योहार .
माखण चुराकर जीसने खाया ,
बंसी बजाकर जीसने नचाया ,
कृषि मनाओ उसके जन्मदिन की ,
जिसने दुनियाँ को प्रेम का पथ दिखाया .
श्री कृषण जन्मास्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
श्री कृष्णा के कदम आप के घर आये ,
आप खुशियों के दीप जलाये ,
परेशानि आप से आँखे चुराए ,
कृष्णा जन्मोत्सव की आपको शुबकामनाएं
माखण का कटोरा , मिश्री का थाल ,
मिटटी की खुशबु , बारिश की फुहार ,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार
मुबारक़ हो आपको जन्माष्टमि का त्योहार
ए मनोहर बंसीवाले ..
कुछ ऐसी बंसी सुना ,
सुर थम्भ जाए ,
राग थम्भ जाए ,
शांति हो जाए ,
हर साँस तुझे पुकारे ,
अवतार जल्दी ले ..ले ..
कृष्णा कन्या लाल की जय .
.हैप्पी गोकुल -अष्टमी
जो सबको राह दिखाते और सबकि बिगड़ी बनाते है,
हम तो ऐसे कृषण-कनहैया का गुण गाते हैं.
गोकूल की गैया खुश हैं
और खुश हैं सारे ग्वाल
दिली मुंबारक हो सबको
ज्न्म लिये नंद लाल ।।
मुरलीधर जिसका नाम गौकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री गोपाला को हम सब करे परनाम .
यषोदा के घर लला
मखन चोर है आयो रे
शुभ घड़ी है देखो आयी
गोकूल में खुशिया छायो रे
जन्मे हैं कृष्णन कनहैया
नंद फूले न समायो रे ।।
गीत सोहर गुज रहे हैं
चारो तरफ मचा है सोर
खुशिया ही खुशिया छायी
आ गया देखो मखन चोर ।।
मिश्रि से मीठे नंद लाल के बोल,
इनकी बाते है सबसे अनमोल,
जन्माष्टमि के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्णन बोल.
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे,
किया जो फेसला जन्माष्टमि की सुभकामनाएँ देने का,
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करे.
मुरलि मणोहर कृषण कनहैया,
जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानो में कुंडल,
कर में मुरलिया साजे हैं…
मखन चूड़ाकर जीसने खाया,
बन्सी बाजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उनके जनम दिन की,
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
राधे की भक्ति, मुरलि की मिठास,
मखन का स्वाद और गोपियो का रास,
सब मिलके बनाता हैं जन्माष्टमि का दिन ख़ास.
राधे की चाहत है कृष्ण ,
उन्के दिल की विरासत है कृष्ना ,
चाहे कितना भी रास रच ले कृष्णा ,
दुनियाँ तो फिर भी यही कहती है ”
राधे – कृष्ण
परेम से श्री कृष्णा का नाम जपो ,
दिल की हर इच्छा पूरी होंगी ,
कृष्ना आराधना में तल्लीन हो जाओ ,
उन्की महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
मोर मुकुट मकर आकृति कुण्डल और बैजंती माला
बसों मोरे नैनं में नंदलाला .
होता है प्यार क्या दुनियाँ को जीसने बताया ,
दिल के रिश्तों को जीसने प्रेम से सजाया ,
आज उस प्यार के देवता का बर्थडे है .
पलके झुके ,और नमन हो जाए !!
मस्तक झुके,और वंदन हो जाए !!
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ,
मेरे कन्हैया कि आपको याद करूँ
और आपके दर्शन हो जाए..!!
देखो फिर जन्माष्टमी आयी है,
मखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई हैं,
कन्हा की लीला हैं सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनियाँ भर की खुशिया सारी.
कान्हा रे थोरा सा प्यार दे ,
चरणो में बैठा के तार दे… जय श्री कृष्ण
राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी ,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।
…… राधे – राधे। ……
बाल रूप है सब को भाता मखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब खुशि 🙂 में,
देखो मुरलि वाला आया है,Krishna😇 जन्माष्टमि की बधाई!
[content-egg module=Flipkart]
राधे नाम अति मीठा लागे..#राधे नाम में जिया करू प्रीत बढे श्याम संग,
में श्यामाश्याम को निहारा करूँ..🙏🙏
वो कला , बानसूर i वाला
ऐसी रास रचाये
सुध -बुध अपनी खो दें गोपियाँ
मुरली ऐसी मधुर बजाये
जन्मदिन है आज उस नटखट का
कान्हा जिसे सब लोग बुलाएं
चन्दन की लकड़ी, रेसम का हार
भादो की सौगंध,बारिश की फुहार
दिल की उम्मीदें ,अपनों का प्यार .
मंगलमय हो आपको श्री किर्ष्णा
जन्माष्टमी का त्यौहार
उनके गुणों से जीवन को सजाये ,
गीता के विचारो को मन में बसाये ,
लाना है हमें कृष्णा को और भी अपने करीब ,
तो आओ अपने घर को ही Goku बनाये .
कृष्णा के कदमो पे कदम बढ़ाते चलो .
अब मुरलि नहीं तो सीटी बजाते चलो .
राधे तो घर वाले दिलाएंगे ही
मगर तब तक गोपिया पटटे चलो !
एक राधे एक मीरा ,
दोनों ने श्याम को चाहा ,
अब श्याम पे है सारा भार ,
किस की प्रीत करे स्वीकार .
Best Janmashtami Shayari Status in Hindi जन्माष्टमी शयारी
Google Search:-
Best Janmashtami Shayari Status in Hindi, Best Janmashtami Shayari Status 2021, Best Janmashtami Shayari Status in english, Best Janmashtami Shayari Status in gujarati, Best Janmashtami Shayari Status hindi, Best Janmashtami Shayari Status image, Best Janmashtami Shayari Status photo
Whatsapp Group |
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
- Tags: happy janmashtami images shayari, happy janmashtami shayari in hindi images, janmashtami images hindi shayari, janmashtami images shayari, janmashtami ki shayari image, janmashtami shayari image, krishna janmashtami in images shayari, krishna janmashtami shayari image, krishna janmashtami shayari image download, shri krishna janmashtami shayari image, कृष्ण जन्मदिन शायरी, कृष्ण जन्माष्टमी पर शायरी, कृष्ण जन्माष्टमी सायरी, कृष्ण प्रेम शायरी, कृष्ण भक्ति शायरी, कृष्ण भक्ति स्टेटस, कृष्ण भगवान की शायरी फोटो, कृष्ण शायरी, कृष्ण-विरह शायरी, जय श्री कृष्णा शायरी हिंदी, नटखट कृष्ण शायरी, नटखट बच्चे शायरी, बाल कृष्ण शायरी, यशोदा कृष्ण शायरी, राधा कृष्ण की दर्द भरी शायरी, राधा कृष्ण की प्रेम भरी शायरी, राधा कृष्ण शायरी डाउनलोड, राधा कृष्ण स्टेटस