रक्षाबंधन कब है ? Thursday 11 August

रक्षाबंधन कब है ? Thursday 11 August

रक्षाबंधन कब है 2022 में शुभ मुहूर्त? पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 37 मिनट से शुरू होकर 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी.

भद्रा कौन थी? शास्त्रों के अनुसार भद्रा सूर्यदेव की बेटी और ग्रहों के सेनापति शनिदेव की बहन है.

भद्रा कौन थी? शास्त्रों के अनुसार भद्रा सूर्यदेव की बेटी और ग्रहों के सेनापति शनिदेव की बहन है.

राखी कैसे बांधा जाता है? राखी बांधते वक्त सबसे पहले भाई को माथे पर तिलक लगाएं। इसके बाद भाई पर अक्षत वारें अब बहने अपने भाई के दाहिने हाथ पर राखी बांधें। राखी बांधने के बाद बहने भाई की आरती उतारें। राखी बंधवाने के बाद भाई अपनी बहनों के चरण स्पर्श जरुर करें।

राखी की थाली में क्या क्या होता है? 1) भाई को बांधने के लिए राखी। 2) तिलक करने के लिए कुंकु व अक्षत। 3) नारियल। 4) मिठाई। 5) सिर पर रखने के लिए छोटा रुमाल अथवा टोपी। 6) इसके अलावा आप भाई को अपनी तरफ से कोई गिफ्ट या उपहार या नगदी देना चाहे तो वो रख सकते हैं। 7) आरती उतारने के लिए दीपक।

रक्षाबंधन के दिन भाई क्या संकल्प लेता है? भाई संकल्प लेता है कि वह हर मुश्किल में अपनी बहन की प्रतिष्ठा की रक्षा करेगा।

रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है? रक्षा बंधन का त्योहार भाई को अपनी बहन के प्रति उसका कर्तव्य याद दिलाता है।

रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है? रक्षा बंधन का त्योहार भाई को अपनी बहन के प्रति उसका कर्तव्य याद दिलाता है।